बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर ज़िला के सेखपुर गावं से रिंकू देवी बतातीं हैं कि उनको सरकार की और से नल जल की सुबिधा नहीं मिला है , और उनके गावं का सड़क भी ठीक नहीं है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से कंचन मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा देवी से साक्षात्कार ली हैं कि जिसमे उनका कहना है कि आंगनबाड़ी में उनके बच्चों को मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं मिलता है तथा सड़क पर पानी भरने से आने जाने का साधन नहीं है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के मालीघाट से अमन प्रताप ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके क्षेत्र में सड़क की खुदाई कर के छोड़ दिया गया है। जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

दरौदा प्रखंड क्षेत्र के बागोड़ा पश्चिम टोला पीसीसी सड़क अधिक बंद छठ घाट का उद्घाटन स्थानीय विधायक रणजीत सिंह यूपी बिहार से द्वारा किया गया सिलपटकर बंद किया गया बागोड़ा में जहां 746000 की लागत से बने पीसीसी सड़क और भी खबर में साथ लाकर करता है जब तक वालों से बने छठ घाट का उद्घाटन किया गया उद्घाटन के दौरान विधायक रणजीत सिंह ने कहा कि हरगांव में पक्की सड़क होगी

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में सुबह से खूब ही लगता है बारिश के बाद कई सड़कों पर जल जमाव देखने को मिल रहा है जहां जल जमा होने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है वहीं बारिश होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत भी मिल रहा है तथा फसलों के लिए फायदा देखा जा रहा है

बिहार राज्य के मुज़फ्फरपूर जिला के अवापूर गांव से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया है कि उनके गांव की सड़क जो की जामामस्जिद की तरफ जाती है बहुत हे ज्यादा ख़राब है। उनका कहना कि ये सड़क 7-8 साल से ख़राब है और इसमें पानी भी भरा हुआ है परन्तु मुखिया या कोई भी विधायक इस पर ध्यान नहीं देता जिससे गांव एवं अन्य लोगों को आने-जाने में तकलीफ होती है.

बिहार राज्य के मुज़्ज़फरपूर जिला से हमारे एक श्रोता संजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वार्ड नंबर 42 में उनके गली में पानी के पाइप के लिए की गई खुदाई को वैसे ही छोड़ दिया गया है जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। उनका कहना है कि लोग इस समस्या से एक साल से परेशान हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.