प्रधानमंत्री के द्वारा बिहार में कई भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया

दोस्तों आप लोग एक जानकारी देनी है कि मुजफ्फरपुर के बांद्रा ब्लॉक में कंचन सेवा आश्रम और हिफर इंटरनेशनल के माध्यम से वहां एक वैल्यू बेस्ड लिटरेसी प्रोगाम का आयोजन किया जा रहा है इस प्रोग्राम के तहत बार गांव सिमर मुन्नी बैंकरी और हादसा पंचायत में 25 ऐसी महिलाओं का चयन कर जो निरीक्षण है

औराई किसान भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ प्रखंड प्रमुख अनामिका भारती कार्यक्रम में रही सम्मिलित उप प्रमुख समेत प्रखंड के कई पंचायत से आए किसान बंधु कृषि समन्वयक किसान सलाहकार कार्यक्रम में सम्मिलित जिला कृषि विज्ञान से आईं वैज्ञानिक अर्पिता कुमारी वह इरसिप्त विश्वास के द्वारा जैविक खाद कम लागत अच्छी उपज संबंधित किसान के बीच दी महत्वपूर्ण जानकारी वही प्रखंड विकास पदाधिकारी किसान बंधु के बीच महत्वपूर्ण जानकारी दिए कैसे जैविक खाद की प्रयोग करने से हम स्वस्थ रहेंगे और जैविक खाद पर ज्यादा जोर डालने का आग्रह किया किसान बंधु से प्रखंड प्रमुख अनामिका भारती भी किसान बंधु के बीच आग्रह की जैविक खाद का प्रयोग करें। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

भाजपा विधायक रामसूरत राय के द्वारा बैठक का किया गया आयोजन कार्यकर्ता गण बैठक में हुए उपस्थित गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी लेकर कार्यकर्ता के साथ बैठक के आयोजन में किए वार्तालाप

दरौदा प्रखंड क्षेत्र के बागोड़ा पश्चिम टोला पीसीसी सड़क अधिक बंद छठ घाट का उद्घाटन स्थानीय विधायक रणजीत सिंह यूपी बिहार से द्वारा किया गया सिलपटकर बंद किया गया बागोड़ा में जहां 746000 की लागत से बने पीसीसी सड़क और भी खबर में साथ लाकर करता है जब तक वालों से बने छठ घाट का उद्घाटन किया गया उद्घाटन के दौरान विधायक रणजीत सिंह ने कहा कि हरगांव में पक्की सड़क होगी

आंदर प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत के हाताहकमा गांव में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट निर्माण के लिए मुखिया पति ज्ञानचंद्र सिंह द्वारा आज विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का आरंभ कराया । बीडीओ ने बताया कि 7.5 लाख की लागत से हाता हकमा में कचरा प्रबंधन यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों के बीच हरे और नीले डस्टबिन का वितरण किया जाएगा जिसमें नीले डस्टबिन में सूखे कचरे जबकि हरे डस्टबिन में गीले कचरे का उठाव किया जाएगा ।इससे पंचायत स्वच्छ व निर्मल बनेगा। और गांव शहरों की तर्ज पर दिखेगा। वही इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक अजितेश प्रसाद सिन्हा बीसी अंकित कुमार, के साथ कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

आन्दर प्रखण्ड के बलिया पंचायत के ग्राम बलिया पोखरा घाट पर पेवर व्लॉक सौंदर्यीकरण कार्य का मंगलवार को जिला पार्षद मंजू देवी ने शिलान्यास किया। जिला पार्षद ने बताया कि पोखरे का सौंदर्यीकरण 7,43300 रुपए की लागत से कराया जाएगा और इसका लक्ष्य है कि छठ पर्व से पहले कार्य को पूरा करा लिया जाए ताकि छठ व्रतियों को छठ पर्व करने में सहूलियत होगी। वही लोगो को सम्बोधित करते हुए जिलापार्षद मंजू देवी ने कहा कि ग्राम बलिया की जनता के लिए यह योजना लाभांवित हैं वही माले नेता पूर्व जिलापार्षद योगेंद्र यादव ने कहा की क्षेत्र संख्या 10 के सभी पंचायतों में विकास राशि का हिस्सा बराबर करने की प्रयास है।वही विकास कार्य से जनता में खुशी देखने को मिली। मौके पर शामिल माले नेता कृष्णा राम , हरकेश यादव , जितेन्द्र राम , अशोक यादव , जितेंद्र यादव , सुभाष राम , कामेश्वर यादव , छोटेलाल राम , राजेंद्र पंडित , लालती देवी , सुशीला देवी , गंगोत्री देवी , शांति देवी , रामनाथ बिंद , लालमुनि पासवान , अवध चौधरी सैकड़ों लोगों ने शामिल हुए ।

पंचायत तीसरी नही पहली सरकार है - श्री सुनिल कुमार सचिव भारत सरकार

Transcript Unavailable.

प्रदेश के कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन लोक कलाकार सुनील कुमार