मध्यप्रदेश राज्य के छिन्दवाडा जिले के विकासखड पाढुर्णा से पंद्माकर ठोकरे बता रहे हैं कि, नगर पालिका द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत सभी रोड ,नालिया शौचालय ,की साफ सफाई जोरों से जारी है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिले के लिए उपचुनाव मतदान किया जाएगा नगर निगम के वार्ड नंबर 40 और नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 6 की सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5बजे तक मतदान किया जाएगा। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

नागपुर स्टैंड में खड़ी कारे जब्त,वाहनों के काटे चालान

नालों की सफाई बारिश के पहले सुधार की हिदायत

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी शहरी स्वच्छता का संकल्प का महा अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में शनिवार को भी छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, मंगलवार को नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान पार्ट 2 की तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन, जल प्रदाय, भवन अनुज्ञा, भवन निर्माण जैसे प्रकरणों को तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, लगातार ने कक्षाओं कार्रवाई के बाद भी 5 सुरक्षा इंतजामों को लेकर संस्थाओं की लापरवाही हर दिन सामने आ रही है ।शहर के सबसे बड़े कॉलेज में शुमार डीडीसी के निरीक्षण में सोमवार को नगर निगम की टीम द्वारा आधा दर्जन अनियमितताएं पाई गई है। एक्सपायरी डेट के सिलेंडर से यहां आग से सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे थे। निगम टीम ने जब जांच की तो वह तो गए अधिकारी नोटिस जारी करते हुए 2 दिन के अंदर सुधार की हिदायत दी गई है । क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, जिला कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति बैठक संपन्न हुई जिसमें कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) योजना के अंतर्गत ट्रांच-2 में वॉटर सप्लाई, वॉटर वॉडी और पार्क की स्वीकृत योजनाओं के संबंध में जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 10 नगरीय निकायों के वॉटर सप्लाई/वॉटर वॉडी और 10 नगरीय निकायों के पार्क के डीपीआर का अनुमोदन किया गया । बैठक में महापौर नगरपालिक निगम श्री विक्रम अहके, विधायक पांढुर्णा श्री निलेश उईके, अन्य नगरीय निकायों के अध्यक्ष, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह, प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री आर.एस.बाथम, नगरपालिक निगम के कार्यपालन यंत्री/उप यंत्री, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी/उप यंत्री और डी.आर.ए.कंसल्टेंट और ए.व्ही.आर.कंसल्टेंट के प्रतिनिधि उपस्थित थे । क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के 4 वार्डो में विकास यात्रा संपन्न