मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल के निर्देशन में अशासकीय शालाओं की वर्ष 2026-2027 के लिये मान्यता संबंधी बैठक आज सहायक संचालक शिक्षा श्री पी.एल. मेश्राम द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में ली गई।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री हरेंद्र नारायन शनिवार को रात्रि में ट्राइबल ब्लॉक तामिया की ग्राम पंचायत धूसावानी के ग्राम मोयापानी पहुंचे और खुले आसमान के नीचे चौपाल लगाकर जनजातीय ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं।

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ छिंदवाड़ा जिला इकाई के जिला अध्यक्ष मनोज सोनी के निर्देश अनुसार मासिक बैठक का आयोजन 5 दिसम्बर को समय 12:00 बजे स्थानीय इंडियन कॉफी हाउस वी आई पी रोड खजरी में किया गया जिसमें मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी पत्रकार बंधु उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही सभी पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किया।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से प्राप्त प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें तथा समन्वय से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दें।

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार लाने के उद्देश्य से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में एएनसी पंजीयन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिले में अब तक 75 प्रतिशत पंजीयन हुआ है, जबकि चौरई, छिंदवाड़ा अर्बन एवं ग्रामीण तथा परासिया में कम पंजीयन मिलने पर कलेक्टर ने नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी डीएचएस बैठक में इन विकासखंडों में प्रगति अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। कम डिलीवरी वाले प्रसव केंद्रों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए थे।

आज दिनांक 28 11.25 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महोदय श्री प्रभात मिश्रा जी द्वारा चांद, चौरई, बिछुवा के समस्त समिति प्रबंधकों की बैठक ली गई एवं उर्वरक वितरण व्यवस्था की बारीकी से समितिवार समीक्षा की गई एवं समितियों में वितरण व्यवस्था सुधारने हेतु समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया इस बैठक में श्री पुष्पेंद्र पांडे तहसीलदार चौरई श्री उमेश पाटील वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी चौरई एवं सभी समिति प्रबंधक सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

शासन के निर्देशानुसार 1 दिसम्बर 2025 को गीता जयंती को जिला एवं विकासखंड स्तर पर गरिमामय ढंग से मनाने के लिए आज संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वगीता प्रतिष्ठानम् से श्रीमती कमलेश विश्वकर्मा, संरक्षक महाकौशल प्रांत एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस. बघेल, पीजी कॉलेज प्राचार्य श्री शर्मा तथा नगर निगम उपायुक्त श्री बाथम उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सांसद एवं विधायक निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन सहित ग्रामीण विकास की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

SIR को लेकर भाजपा मंडल सुरलाखापा के विधानसभा प्रभारी नीरज बंटी पटेल एवम मंडल प्रभारी नितिन तिवारी ने बैठक में SIR के विषय में कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी एवं अंतिम 5 दिन अभियान में जुटने और मतदाता सूची के शुद्धिकरण अभियान में सहयोग करने सक्रियता से कार्य करने चर्चा की।

रघुवंशी और उपाध्यक्ष श्रीमती शैलकुमारी कमलेश वर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुई जिसमे विभाग वार समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की जानकारी दी।