प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त का किया वितरण प्रदेश के 79.51 लाख किसानों के खातों में हुई 1787.12 करोड़ रूपये की राशि अंतरित छिंदवाड़ा जिले के 2.04 लाख से अधिक किसानों के खातों में भी हुई अंतरित 40.87 करोड़ रूपये से अधिक की राशि प्रधानमंत्री श्री मोदी के सीधे प्रसारण के कार्यक्रम को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर देखा व सुना गया ========================================================== प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के यवतमाल से वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की जिसमें मध्यप्रदेश के 79.51 लाख किसानों के खाते में 1787.12 करोड़ रूपये की अंतरित की गई राशि शामिल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के 2 लाख 4 हजार 379 किसानों के खातों में भी 40 करोड़ 87 लाख 58 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित हुई है । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान राशि 3 किश्तों में दी जाती है तथा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान निधि दी जाती है। इस प्रकार किसानों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में दिये जाते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के सीधे प्रसारण के कार्यक्रम को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष के साथ ही जिले की अन्य तहसीलों व जनपद पंचायतों में भी देखा व सुना गया । इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पूर्व विधायक चौरई श्री पं.रमेश दुबे, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री रमेश पोफली, श्री अलकेश लांबा व अन्य जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना से छिंदवाड़ा नगर की श्रीमती पुष्पा पहाड़े का परिवार कर रहा है खुशहाल जीवनयापन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत बिना ब्याज के ऋण प्राप्त कर छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-39 फव्वारा चौक की श्रीमती पुष्पा पहाड़े पति श्री ओमप्रकाश पहाड़े ने अपने फल की दुकान के व्यवसाय से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर लिया है। इस आर्थिक समृध्दि से जहां वे नियमित रूप से अपने ऋण का भुगतान कर रही हैं, वहीं अपने परिवार का भी अच्छी तरह से भरण-पोषण कर पा रही हैं। हजार रूपये की कार्यशील पूंजी प्राप्त हो चुकी है जिससे मैं आज अपने व्यवसाय को सुचारू रूप से चला रही हूँ और नियमित रूप से ऋण की किश्तें चुकाने के साथ ही आमदनी भी प्राप्त कर रही हूँ। इस योजना से आज मेरा परिवार खुशहाल जीवनयापन कर रहा है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के साथ ही जिला प्रशासन और नगरपालिक निगम की सदैव आभारी रहूंगी।

Transcript Unavailable.

देश के किसान एक बार फिर नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले साल नवंबर 2020 में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के रद्द करने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन किया था और इसके बाद अगले साल 19 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए थे, हालांकि इस दौरान करीब सात सौ किसानों की मौत हो चुकी थी। उस समय सरकार ने किसानों की कुछ मांगों पर विचार करने और उन्हें जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा अब तक नहीं हआ है। और यही वजह है कि किसान एक बार फिर नाराज़ हैं।

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

पंचायत भवन प्रांगण सिंगोडी में भाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, भाजपा विधानसभा प्रभारी नितिन तिवारी, मंडल अध्यक्ष सोनू सरस्वार ने 120 हितग्राहियों को केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, गैस चूल्हा,सिलेंडर , रेगुलेटर वितरित किया I साई कृपा एजेंसी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया I आयोजित कार्यक्रम को भाजपा नेता टीकाराम चंदवशी,नितिन तिवारी, सोनू सरस्वर ने संबोधित कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां बतायी I निःशुल्क गैस चूल्हा पाकर हितग्राही महिलाओं ने खुशी व्यक्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया I कार्यक्रम का संचालन रमेश पटेल और आभार प्रदर्शन डॉ उमेश शर्मा ने किया I इस अवसर पर भाजपा नेता कैलाश साहू, डॉ उमेश शर्मा, जितेन्द्र शाह, दिमाक पटेल,परसादी पटेल, आश कुमार पर्तेंती, राजेश कहार, अनमोल बत्रा, केशव पटवा, रमेश पटेल,किशोर साहू,राजकुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला हितग्राही उपस्थित रही I

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

और नाम ब बोल नाम बलराम साहू जी , गाँव का नाम राम बहू मेर किसान समझौता हूं सर , समाज जी , अपना गरीबी रेखा कार्ड बना रहा है , समाज और बहुत समस्याएं आ रहा है ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से किया संवाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हितग्राहियों से योजनाओं का फीड बेक लिया ======================= प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में जनजातीय महा सम्मेलन के अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियो से संवाद किया। उन्होंने आहार अनुदान योजना के हितग्राही श्रीमती गोरा बाई सहरिया, रामी बाई सहरिया, वास्तो बाई सहरिया से संवाद किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने योजना के लाभ मिलने संबंधित जानकारी ली। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के हितग्राही श्री प्रकाश वसुनिया, श्रीमती रुखमा बाई डामोर से संवाद करते हुए योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के हितग्राही श्री दीपक डामोर एवं सचिन चौहान से संवाद करते हुए योजना के लाभ और उससे रोजगार के मिले अवसर की जानकारी ली।