कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से प्राप्त प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें तथा समन्वय से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दें।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की जिला लोकल लेवल कमेटी की बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिले के 3 बौध्दिक दिव्यांगजनों के अभिभावकों को लीगल गार्जियनशिप प्रदान करने की कार्यवाही की गई ।

छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा चौरई-124 के नगर पालिका परिषद के मतदान केंद्र क्रमांक-177 की बीएलओ श्रीमती उषा चौरसिया ने मतदाताओं के गणना फॉर्म का डिजीटाइजेशन कार्य 100% पूर्ण कर लिया है।

दिनांक 30.11.2025 को भारतीय संविधानिक महासंघ के तत्वाधान में स्थानीय अंबेडकर तिराहे में 76 वें संविधान दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भारतीय संविधानिक महासंघ के जिला महासचिव एडवोकेट देवेंद्र वर्मा ने बताया कि समस्त एस.सी., एस.सी., ओबीसी एवं माइनॉरिटी समाज के समस्त सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में ज्योतिबाफुले जी की पुण्यतिथि मनाई गई

गौवंश संरक्षण एवं पालन व गौ-सेवा का भाव भारत के आम नागरिकों में जगाना विश्व मंगल के लिये शुभ संकेत है

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के 15 बीएलओ, 02 पटवारियों और उनके परिवार का दल मुकुन्दपुर वाईट टाईगर सफारी के लिये आज पहुंच चुका है। उल्लेखनीय है कि SIR में उत्कृष्ट कार्य करने पर इन बीएलओ और पटवारियों को एसडीएम एवं ईआरओ विधानसभा अमरवाड़ा द्वारा इस भ्रमण का तोहफा दिया गया है।

भाजपा विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी ने एस आई आर पुनरीक्षण मतदाता सूची जांच के लिए विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बूथ स्तर तक पहुंचकर *ग्राम गुमगांव ,ग्राम खमरा सिलोटा कला पिपरिया कला के बीएलओ से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रदेश में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और ट्रांसमिशन नेटवर्क की विश्वसनीयता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी(एम पी ट्रांसको) द्वारा रिले टेस्टिंग सिम्युलेटर पैनल पर आधारित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में प्रदेशभर के एक्स्ट्रा हाई टेंशन सबस्टेशनों से आए टेस्टिंग इंजीनियरों ने सहभागिता की।

मध्यप्रदेश शासन एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के संयुक्त तत्वावधान में 01 दिसम्बर 2025 सोमवार को गीता जयंती महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से "एम.एल.बी. स्कूल छिन्दवाड़ा" में आयोजित किया गया है। इस गरिमामय आयोजन में एक साथ 1100 लोगों द्वारा गीता के 15वें अध्याय का पाठ किया जायेगा।

कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार नवागत सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर. वैद्य के मार्गदर्शन में ज़िले के आबकारी अमले द्वारा आज व्रत चौरई अंतर्गत चांद में आबकारी विभाग के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई। जिसमें व्रत के ग्राम चांद के धौलपुर, कोटलबर्री, उमरहर, सांख, जटामा, कुहिया में दबिश के दौरान अलग- अलग स्थानों से 1500 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची मदिरा एवं एक चढ़ी भट्टी बरामद की गई .