जल संरक्षण को लेकर जहां सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएँ जागरूकता बढ़ाने में लगी हैं, वहीं जन अभियान परिषद ने उल्लेखनीय कार्यों से क्षेत्र में मिसाल कायम की है। संस्था ने अमरवाड़ा के ग्राम पिपरिया मानु में जंगल के समीप नदी–नालों में विशाल श्रमदान अभियान चलाकर बोरी बंधान का निर्माण किया .