आमजन की शिकायतों के त्वरित समाधान को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने शनिवार को सीएम हेल्पलाइन के जिला कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के सीएम हेल्पलाइन नोडल अधिकारियों की उपस्थिति और शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया, फॉलो-अप और निराकरण की वर्तमान स्थिति की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।