मध्यप्रदेश शासन एवं विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के संयुक्त तत्वावधान में 01 दिसम्बर 2025 सोमवार को गीता जयंती महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से "एम.एल.बी. स्कूल छिन्दवाड़ा" में आयोजित किया गया है। इस गरिमामय आयोजन में एक साथ 1100 लोगों द्वारा गीता के 15वें अध्याय का पाठ किया जायेगा।
