चौरई–सिवनी हाईवे पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार MH31FB7533 नंबर का तेज़ रफ़्तार ट्रक, जो सूत्रों के मुताबिक भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहा था, ने मक्का से भरे ट्रक MP07HB8845 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।