ग्रामीण अंचलों में कोई भी व्यक्ति शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रह जाए इसी लिए कलेक्टर महोदय के निर्देशन में अधिकारियों द्वारा हर रोज अलग अलग ग्रामों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार की रात भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रभात मिश्रा के अध्यक्षता में ग्राम झिलमिली पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया एवं उपस्थित ग्राम वासियों को विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर, राजस्व विभाग के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा ,सीमांकन ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा पंचायत से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया इस दौरान प्रभारी तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांडे ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरुण राहंगडाले,राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्राम सचिव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
