पतंजलि संस्था द्वारा नगर के शास रानी अवंती बाई कन्या शाला में आयोजित ग्राम आरोग्य सभा के आयोजन में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए ।योगगुरु स्वामी बाबा रामदेव जी महाराज के परम शिष्य आदित्य देव जी एवं सनातन जी का पूर्व विधायक श्री दुबे व कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता संजय ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया ।