नमस्कार दोस्तों मैं योगेश आए दिन देश के अन्य अनेक राज्यों में सरकार अपने पदों की भर्ती के लिए नियुक्तियों के पद निकलते हैं पर इसमें भी पेपर के दौरान पेपर लिखकर घटनाएं सामने आते हैं जो कि कितना सही मानते हैं आप कितना सही देखते हैं क्योंकि एक बच्चा इस परीक्षा के इंतजार में 1 से 2 साल मेहनत करता है और इसके बावजूद उन्हें मिलता है तो सिर्फ पेपर लीक रिजल्ट में देरी इस देश का 65% युवा वाला देश है और इस देश में एक सामान्य सी पेपर लिख की घटनाएं सामने आती है जो कि कहीं से भी अनुचित नहीं है तो आप ही बताइए कि सरकार इस और ध्यान दें पारदर्शी रूप से जांच कारण और इस पर कड़ी कार्रवाई करें जिससे आने वाले दिनों में इस तरह की घटना पर विराम लगाया जा सके। और नम्बर तीन का बटन दबाकर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य साझा करें।