जी हां साथियों आपको बता दे की नगर पंचायत चेनारी को सासाराम प्रखंड मुख्यालय और कैमूर जिले के कुदरा से जोड़ने वाली स्टेट हाईवे का हालत यह है कि सड़क के दोनों किनारो पर बालू की मोटी परत जमने से आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आ रही है और सड़क दुर्घटनाएं देखी जा रही है
मै मिथुन कुमार कैमुर बाणी मे सभी स्रोता का नमस्कार मै आज बता दु की कैमुर जिला प्रखंड कुदरा पंचायत सासंना ग्राम बभनगवा मे मोहनिया बिधान सभा के बिधायक संगिता के द्वारा रोड को किया गया सिलनय्यास किया गया जिसमे सामी ल वार्ड संजय राम बिडीसी सेशनाथ यादव ग्रामीण जनता भी सामील रहे धन्यावाद
जी हां साथियों आपको बता दे कि आगामी बसंत पंचमी मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ भीड़ कैमूर पहाड़ी के गोद में बसे हैं बाबा गुप्तेश्वर नाथ पहुंचने लगी है आपको बता दे की वन विभाग के द्वारा दुर्गावती जलाशय के समीप गुप्ता धाम जाने वाले मार्ग पर चेक नाका बनाकर गेट को बंद किया गया था वही आज रविवार को चेनारी वन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा उक्त गेट को खुलवाया गया और श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति मिली इस तरीके से प्रखंड क्षेत्र में जिले के श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल व्याप्त है वहीं अधिकतर खुशी का माहौल व्यापारियों में है जो गुप्ता धाम परिसर पर अपनी जीविका के लिए ठेले खेमचे और दुकान सजाते हैं!
नमस्कार दोस्तों मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है साथियों आज चेनारी प्रखंड के जो में सड़क है चेनारी से गुप्ता धाम रोड जोड़ती है कि सड़क को सफाई किया जा रहा है जिसे आवागमन करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और जितने भी कचरा सड़क के किनारे थी उसे सभी को सुरक्षित किनार किया जा रहा है जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो
मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांव मोबाइल वाणी न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी सुलतानी का नमस्कार NH.319 परसथुआ ओवर ब्रीज काम सफल हो गया है जिसके चलते भारी वाहन कोचस मोहनिया के तरफ जाने वालो का सर्बिया हुआ धन्यावाद
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से सीताराम बता रहें हैं की रास्ता ख़राब होने से जनता को काफी परेशानी हो रही है
बिहार राज्य के जिला रोहतास से यशवंत कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 23/10/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि चेनारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में नाले का स्लैब टूटने की वजह से नाले का पानी सड़क पर बह रहा था, जिससे आने जाने वाले वहां के लोगों को परेशानी हो रही थी। वहीं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उक्त मार्ग से होकर स्कूल और कोचिंग संस्थान जाते हैं। ऐसे में उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं वार्ड संख्या आठ के निवासी विनोद राम उनको मिले , विनोद राम के द्वारा उक्त खबर की जानकारी उनको दिया गया। ऐसे में उन्होंने उक्त स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और निरीक्षण करने के उपरांत मामला सही पाया गया। उन्होंने वहां से खबर को एकत्रित किया और न्यूज़ एक्सप्रेस पर चलाए, और न्यूज़ एक्सप्रेस पर चलने के उपरांत उक्त खबर को नगर पंचायत के पदाधिकारी और कर्मचारी के साथ साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 03/12/2023 को कर्मचारियों के द्वारा उक्त खबर को संज्ञान में लेते हुए नाले का निर्माण कर दिया गया है। अंत में खबर के असर से सड़क पर बहने वाली नाले की समस्या दूर हो गई है। ऐसे में वार्ड संख्या 8 के रहने वाले निवासी विनोद कुमार ने मोबाइल वाणी की सराहना की है।
Transcript Unavailable.
mai sita ram mobile vani news acspres kaimur.