जी हां साथियों आपको बता दे कि आगामी बसंत पंचमी मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ भीड़ कैमूर पहाड़ी के गोद में बसे हैं बाबा गुप्तेश्वर नाथ पहुंचने लगी है आपको बता दे की वन विभाग के द्वारा दुर्गावती जलाशय के समीप गुप्ता धाम जाने वाले मार्ग पर चेक नाका बनाकर गेट को बंद किया गया था वही आज रविवार को चेनारी वन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा उक्त गेट को खुलवाया गया और श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति मिली इस तरीके से प्रखंड क्षेत्र में जिले के श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल व्याप्त है वहीं अधिकतर खुशी का माहौल व्यापारियों में है जो गुप्ता धाम परिसर पर अपनी जीविका के लिए ठेले खेमचे और दुकान सजाते हैं!