एक सामान्य समझ है कि कानून और व्यवस्था जनता की भलाई के लिए बनाई जाती है और उम्मीद की जाती है कि जनता उनका पालन करेगी, और इनको तोड़ने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके उलट भारतीय न्याय संहिता में किये गये हालिया बदलाव जनता के विरोध में राज्य और पुलिस को ज्यादा अधिकार देते हैं, जिससे आभाष होता है कि सरकार की नजर में हर मसले पर दोषी और पुलिस और कानून पूरी तरह से सही हैं।

यह भावनाओं के आहत होने का दौर है पता नहीं चलता कब किसकी कौन सी भावना आहत हो जाए। इन खिलाड़ियों के ऐसा करने के पीछे का कारण एक बाहुबली नेता के सहयोगी का एक खेल संघ के अध्यक्ष पद पर चुना जाना। इससे पहले वह नेता ही बीते दशक भर से इस संघ को चला रहा था, उस पर नाबालिगों के यौन शौषण के आरोप हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है लेकिन इस जांच के क्या नतीजे होंगे उसको क्या सजा मिलेगी यह सब सरकार की मर्जी पर निर्भर करता है । *------दोस्तों आपको क्या लगता है क्या हमारे देश के पहलवान जो यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं वे अपनी जगह पर ठीक हैं या उनमें कुछ है जो उन्हें गलत साबित करता है, उन्हें किसी के हाथ का खिलौना बनाता है। हो सकता है कि आप इन दोनों में से किसी एक विचार से सहमत हों। वह विचार चाहे जो भी हो उसे कहिए, बोलिए, हमें बताइए, क्योंकि एक महान लोकतंत्र के लिए लोगों का बोलना ज़रूरी है

जमीनी विवाद को निपटाने के लिए पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर जमीनी विवाद का निष्पादन किया। अंचलाधिकारी निशांत कुमार व थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कुल पुराने सोलह मामलों में छह मामलों का निष्पादन किया गया। नए सात ममले जनता दरबार में आए थे।

Transcript Unavailable.

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है अभी मैं रोहतास जिला चेनारी प्रखंड में पहुंचे हुए हैं यहां पर काफी समस्या से ग्रामीण जनता स्टूडेंट जूझ रहे हैं सिर्फ कर्मचारी का सिग्नेचर करने के लिए बिहार एसएससी फॉर्म अप्लाई हो रहा है जिसको लेकर काफी छात्रों का भीड़ लगा हुआ है ब्लॉक खुलने के बावजूद भी कर्मचारी अनुपस्थित हैं इसको लेकर काफी लोग दुखी हैं छात्रों भी दुखी हैं मैं आगरा करता हूं प्रखंड अधिकारियों से की अपना समय पर कार्यभार संभाले जिसको लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो

चेनारी प्रखण्ड के कृषि पदाधिकारी शंभु कुमार जी से पंचायत स्तर पर लग रहे कृषि चौपाल के संदर्भ में हुई खास वार्ता..!

mai sita ram ram mobile vani news acspres kaimur.

Transcript Unavailable.

भारतीय पुलिस व्यवस्था अंग्रेजों की देन है लेकिन उसके बाद बनी व्यवस्था और संस्थाएं, यहां की जरूरत के हिसाब से बनाई गईं। इन सभी का काम था कि अपराधों को रोकना और अपराधियों को पकड़ कानून के समक्ष पेश करना। इनको बनाने के पीछे के उद्देश्य अच्छा था, लेकिन हर बीतते दिन के साथ उजागर होते इनके कारनामे, अफसोस करने पर मजबूर करते हैं कि इनको बनाया ही क्यों गया, टेक्स देने वालों के पैसे की इस तरह बर्बादी क्यों? इन्हें काम अपने तो मालिकों के इशारे पर करना है, बजाए इसके जिसके लिए उन्हें बनाया गया है।

Transcript Unavailable.