अस्पताल में मची अफरातफरी , पूरे अस्पताल सोमवार को पूर्वाहन दस बजे सदर अस्पताल में बिजली के शॉट सर्किट के कारण आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। अस्पताल में आग लगने के बाद उक्त कमरे से निकलने वाला धुंआ पूरे अस्पताल में फैल गया। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ विभिन्न वार्डों में इलाजरत मरीज और उनके अभिभावक भी अस्पताल से निकल कर बाहर परिसर में आ गए। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यह आग अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर सीढी के नीचे बिजली पावर के मेन स्विच रूम में शॉट सर्किट कारण लगी। आग लगने के बाद अस्पताल के कुछ कर्मी अस्पताल में मौजूद अग्निशमन सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र के प्रभारी तेजन राम के नेतृत्व में दमकल दस्ता अस्पताल पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया।बता दें कि बिजली के शॉट सर्किट के कारण इसी माह के 10 जून को भी सदर अस्पताल के दूसरी मंजिल पर स्थित कोरोना के जांच हेतु स्थापित वातानुकूलित आरटीपीसीआर लैब में भी आग लग गई थी। जिसमे लैब में लगे दो कीमती एसी सहित कई सामग्री और फर्नीचर जलकर बर्बाद हो गया था। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में एक भी इलेक्ट्रेशियन कार्यरत नही है। इलेक्ट्रेशियन न रहने के कारण अस्पताल को कभी भी बिजली के शॉट सर्किट के कारण भारी क्षति पहुंच सकती है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

शहर के इस्लामिया हाई स्कूल मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ-साथ मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर सभापति के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव शामिल हुए। दौड़ प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी रही।इस दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अमन कुमार को, सिल्वर मेडल गौरव कुमार को और ब्रॉन्ज मेडल सूरज कुमार को दिया गया। तीनों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर शंभू यादव ने कहा कि युवाओं में खेलकूद भी महत्वपूर्ण हो गया है। शारीरिक प्रतियोगिता भी महत्वपूर्ण है। दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन इस्लामिया कॉलेज स्कूल मैदान में शारीरिक प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर किया गया था। इस शारीरिक प्रशिक्षण केंद्र का संचालन मुख्य कोच चंद्रशेखर कुमार के द्वारा किया जाएगा। शेखपुरा फिजिकल अकैडमी के नाम से इसका संचालन हो रहा है। इसी के उद्घाटन के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

जिले के सिरारी ओपी पुलिस गत 22 जून की मध्य रात्रि बाद करीब 2 बजे सौमा नदी पुल के समीप हथियार का भय दिखाकर भूसा व्यवसाई और दो मजदूरों के साथ लूटपाट करने के एक मामले का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल एक लूटेरा सोनू कुमार उर्फ सोनी को लूट के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस बाबत एसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस इस लूट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज 4 दिनों बाद अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब हुई। उन्होंने बताया कि छापामारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक महेश सिंह ने किया।उन्होंने बताया कि इस जिले के महसार गांव निवासी स्व लेखा यादव का पुत्र भूषण यादव भूसा का कारोबारी है। जो कि अपने ट्रैक्टर पर भूसा लेकर दो मजदूरों के साथ रात्रि में लखीसराय जा रहे थे।तभी नदी पुल पर घात लगाकर बैठे तीन की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने उन्हे पिस्तौल भिड़ा कर लगभग 4 हजार रुपए नकदी और दो मोबाइल लूट लिया।साथ ही मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया।इस संबंध में लूट की एक प्राथमिकी नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी। इस मामले में गिरफ्तार सोनू कुमार भदौसी गांव निवासी सिकंदर राम का पुत्र बताया गया है।इसके दो साथियों की भी पहचान पुलिस ने कर ली है। जिसमे भदौसी गांव के ही बुलबुल राम और मानाचक गांव के कन्हैया राम शामिल है।इन दोनो फरार अपराधियों की भी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार लूटेरा को पुलिस बाद में जेल भेज दी।

विश्व की पहली गूंगी और बहरी स्नातक महिला हेलेन केलर को यहां श्रद्धा से याद किया गया । जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलछी गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं ने उनकी जयंती समारोह पूर्वक आयोजित की। शिक्षा विभाग द्वारा यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सामान्य बालिकाओं के अलावा दिव्यांगों को भी रखकर उन्हें पठन-पाठन के द्वारा मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। बालिकाओं ने अपने हाथों से उनका तैल चित्र बनाकर उस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन रजक वार्डन पिंकी सिन्हा शिक्षिका वाजदा तबस्सुम रूबी कुमारी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्व की पहली अमेरिकी महिला के व्यक्तित्व को विस्तार से बालिकाओं को बताया गया। हेलेन केलर का योगदान दिव्यांगों के पठन-पाठन के अलावा उनके अधिकारों की वकालत करने में पहला स्थान है । पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल का चार्टेड डे सह रजत जयंती शहर के मारवाड़ी धर्मशाला के प्रांगण में पेड़ लगाकर और केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर छायदार और फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के अध्यक्ष व सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ. मृगेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव हाजी मुमताज , जोन 11 के सहायक राज्यपाल डॉ. आर.पी. सिंह, आरटीएन, प्रो. डॉ. रमाकांत प्रसाद सिंह, आरटीएन ने अपने अपने हाथों से पौधारोपण किया। इस अवसर पर चार्टर्ड सदस्य के रूप में शंभू प्रसाद मंडल, सुरेंद्र प्रसाद , संजीव कुमार, ज्योतिष कुमार, डॉ बिनय कुमार, दीपक कौशिक, सचिन कुमार, महेंद्र कुमार आर्य, निरंजन पांडे, अविश कुमार उपस्थित थे। इस अवसर समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इंटरनेशनल रोटरी क्लब के कार्यों की चर्चा की। साथ ही कहा कि पूरी दुनिया में यह सबसे बड़ी कल्याणकारी संस्था है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

शहर के बाईपास रोड के महारानीपुरम मोहल्ला में स्थित अखिल भारतीय ढाढ़ी विकास मंच कार्यालय में सर्वप्रथम विकास मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजो राम के चित्रों पर पुष्प अर्पित किया गया। अखिल भारतीय धारी विकास मंच का मासिक बैठक कार्यालय में किया गया। जहां कई लोग शामिल हुए। बिहार सरकार ने जातीय जनगणना कराने जो जा रही है। इस मामले में नीतीश कुमार के जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया गया। मंच के मनोज राम ने कहा कि बिहार सरकार नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में जाति जनगणना कराने जा रहे हैं । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ढाढ़ी, पासवान जाति की उपजाति में है । उसे स्वतंत्र जाति का दर्जा दिया जाए । ताकि पूरे बिहार में पता चल सके कि बिहार में ढाढी की संख्या कितनी है।शिक्षित बेरोजगार कितना है।उन्होंने कहा कि हमारे समाज निचले पायदान पर है । मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि स्वतंत्र जाति का दर्जा दे और उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में भी समाज पिछड़ा हुआ है। शिक्षा पर उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा को लेकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा । ताकि हमारा समाज शिक्षित हो विकसित हो और आगे बढ़े।इस दौरान इस बैठक में मनोज राम,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि किशोर कुमार, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार ,आनन्द, विकास कुमार,बिनोद राम,सूरज राम, बलराम राम, सागर राम के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के समास गांव में एक वृद्ध द्वारा अपने पुत्र के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करवाने और हत्या कर दिए जाने की आशंका के बाद भी वृद्ध ऋषिकेश पांडेय को सुरक्षा न देने के कारण उनके द्वारा जहर खा कर आत्महत्या कर लेने की घटना और एक छोटे कार वाहन की झूठी चोरी के मामले में पुलिस द्वारा उच्च पुलिस पदाधिकारी के आदेश के बगैर मामले में एक शरीफ व्यक्ति की गिरफ्तारी करने को लेकर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सख्त कार्रवाई करते हुए बरबीघा के थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्रा को तत्काल प्रभाव से रविवार के दिन लाइन हाजिर कर दिया। जबकि उनके स्थान पर थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक लीलाधर झा को थाना अध्यक्ष की तत्काल जिम्मेवारी सौंपी है। जबकि थाना के पुलिस अवर निरीक्षक असलम खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। इसकी जानकारी एसपी ने दी। मालूम हो कि बरबीघा पुलिस के कई मामले लगातार सामने आते रहे हैं। सामस गांव के बुजुर्ग के द्वारा बेटे के मारपीट का प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । परंतु बुजुर्ग को कोई सुरक्षा नहीं दी गई। बेटा पर कार्रवाई नहीं हुई। फिर अचानक बुजुर्ग की मौत हो गई । कहा जाता है कि आधी रात को मौत के तुरंत बाद बुजुर्ग के एक परिजन ने थानाध्यक्ष को सूचना दी थी। परंतु थानाध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं की । इसका ऑडियो भी वायरल हुआ और एसपी को ऑडियो दिया गया। उधर, एक अन्य मामला उत्पाद विभाग के गाड़ी चालक दीपक कुमार के द्वारा एक फाइनेंसर से गाड़ी खरीदी गई। उसके बाद उसे ओएलएक्स पर बेचने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद जमुई के लक्ष्मीपुर निवासी एवं पटना में रहने वाले सुनील कुमार पहुंचे और गाड़ी की खरीद की चर्चा हुई । दीपक को सुनील कुमार सवा लाख दिया और फिर अपनी जिम्मेवारी पर देने का किस्त देने एग्रीमेंट हो गया। उसके बाद दो-तीन महीने किस्त देने पर दीपक ने कहा कि मुझे पूरा पैसा एक बार चाहिए। इसके बाद सुनील आया और 50,000 दिया। वह लौटकर घर गया तो दीपक ने गाड़ी चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। झूठी प्राथमिकी पर थाना के दरोगा असलम खान पटना गए और सुनील कुमार को घर से गिरफ्तार किया। हथकड़ी लगाकर मोहल्ले में घुमाया । लाख कहने के बाद ही उसकी एक फरियाद नहीं सुनी और थाने में दूसरे दिन तक बंद रखा। इसकी भी सूचना एसपी को मिली तो वे थाना पहुंचे और दरोगा को निलंबित कर दिया। वहीं पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्रा को लाइन हाजिर कर उन्हे निलंबित करने की सिफारिश डी आई जी मुंगेर से की है।

रोहतास जिलों पल्स पोलियो अभियान के तहथ छूटे हुए बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पांच दिनों में जो बच्चे पोलियो खुराक से वंचित रह गए हैं, उन्हें सभी लोगो को घर-घर जाकर पोलियो टीम द्वारा दवा पिलाई गई। इस अवसर पर डब्लूएचओ के एसएमओ द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य विभिन्न गावों में जाकर अभियान की जानकारी ली गई।

बिहार राज्य के जमुई जिला के चेनारी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता रंजीत कुमार ने मदन कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र में पानी की बहुत समस्या है।पीएचडी के द्वारा जो नल लगा हुआ है वो पुराना है।लोगो को पीने क पानी नहीं मिल रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत औधे पंचायत के मुखिया नविता देवी और उनके पुत्र शुभम कुमार सहित 4 लोगों के विरुद्ध पंचायत के आवास सहायक ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी आवास सहायक सुधीर कुमार के लिखित शिकायत दर्ज की गई। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मुखिया और उनके पुत्र शुभम कुमार एवं मुखिया के सहयोगी और दुल्लापुर गांव निवासी अजय यादव के साथ एक मोबाइल धारक को नामजद किया गया है।इस बाबत हथियावां ओपी अध्यक्ष भगवान प्रसाद ने बताया कि मुखिया नविता कुमारी के विरुद्ध आवास सहायक सुधीर कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मुखिया और उनके पुत्र और समर्थकों पर अपने बिहटा गांव स्थित आवास पर बुलाकर मारपीट करने जाति सूचक शब्द से गाली गलौच कर अपमानित करने इत्यादि आरोप लगाया गया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।