नवादा जिले के हिसुआ थाना अंतर्गत दोना पंचायत के डिहरी टोला मुरकट्टा निवासी मुकेश कुमार ने खाता नंबर-213,प्लॉट नंबर-1391 को लेकर अपनी बातें चैनल पर कही।

बिहार राज्य के रोहतास जिला से प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि उगहनी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में माझी समुदाय में कुछ महीनों पहले मोबाइल वाणी पर एक न्यूज़ चलाया गया था की जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत माझी समुदाय के लोगों को इसका लाभ न मिलने से बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और उनकी स्थिति बहुत ही जर्जर थी। उन्होंने बताया कि इस न्यूज़ को ब्लॉक डिपार्टमेंट के पास फॉरवर्ड किया। जिसमे ब्लॉक अधिकारीयों द्वारा संज्ञान लेते हुए माझी समुदाय के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बनाकर तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद माझी समुदाय में खुशी देखने को मिल रहा है धन्यवाद

मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाली न्यूज़ एक्सप्रेस अमाव पंचायत के दीयरी गांव में पहुंचे हुए हैं यहां पर मुख्य समस्या है कि नाली नहीं बनने से ग्रामीण को गंदा पानी निकालने में परेशानी आ स्थानीय लोगों ने कई बार वार्ड से मुखिया से कहें लेकिन आज बना कि नहीं बना है इसको जितना जल्द हो सके योजना पास कराकर बनाने का प्रयास किया जाए

मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाली न्यूज़ एक्सप्रेस से ग्राम सिंहपुर में नाली ना होने से गांव के लोग काफी परेशान थे उस न्यूज़ को मैंने बी डी सी मोबाइल के पास फॉरवर्ड किए उस न्यूज़ को सुनने के उपरांत बी डी सी ने ग्राम सिंहपुर को भ्रमण किए यहां के जर्जर स्थिति देखते हुए कहे कि जितना जल्द हो सके पास करवा कर बनवा उलूंगा

चेनरी प्रखंड के डोईया गाँव में लगतार 3 साल से मेन गली में पानी भरने से लोगों को आने-जाने में बहुत सारा समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं l

बिहार राज्य के ग्राम+पंचायत मल्लिकपुर से शांति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना सम्बंधित काजल कुमारी से साक्षात्कार किया। जिसमे काजल कुमारी ने बताया कि उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवा लिया है। काजल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हमें अपने मुँह पर मास्क का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही हाँथो को सेनीटाइजर का प्रयोग करना चाहिए और साबुन से धोना चाहिए।

चेनरी प्रखंड के रामगढ़ गाँव में मेन रास्ते पर पानी भर जाने से (पानी का निकासी कही से नहीं होने पर ) आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने आने वाले बच्चों को हो रही हैं समस्या, हर रोज बच्चा पानी में गिर जाता हैं l

नमस्ते साथियो मैं आशीष कुमार आज मैंने चेनरी प्रखंड के उगहनी गाँव में मोबाईल वाणी न्यूज़ एक्सप्रेस के बारे में दिए जानकारी, और साथ में यह भी बताये की मोबाइल वाणी एक सामुदायिक मिडिया चैनल हैँ, इसमें आम नागरिकों हक़ में उनका जो भी समस्या हो उसे रिकॉर्ड किया जाता हैं l

चेवाड़ा प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित अंबेडकर भवन में जीविका परियोजना के सौजन्य से शुक्रवार को रोजगार की तलाश कर रहे युवक-युवतियों के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न कंपनियों ने नियोजन प्रक्रिया अपनाते हुए 490 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया एवं 286 अभ्यर्थियों को अलग - अलग कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर किया गया एवं 84 अभ्यर्थियों का स्वरोजगार हेतु आरसेटी के द्वारा चयन किया गया। रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन चेवाडा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मून आरिफ़ रहमान, जीविका के रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार, बीपीएम निक्की कुमारी, नारी कल्याण जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की सचिव नूतन देवी एवं हरियाली जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष सोना देवी द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेवाडा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मून आरिफ़ रहमान ने इस रोजगार मेले के आयोजन के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि जीविका के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है ये बड़ी अच्छी बात है जिसके माध्यम से अच्छी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है और छिपे प्रतिभाओं को एक अच्छा और सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने महापुरुषों के जीवन गाथा का उदाहरण देते हुए कहा कि रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं में हौसला कम नही होना चाहिए, निरंतर प्रयास करते रहने से ही मुकाम हासिल होता है। मौके पर उपस्थित जीविका के रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में 2 प्रशिक्षण संस्थानों- कुएस कोर्प एवं नवादा स्थित जीएस टेक्नो के माध्यम से कुल 43 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु किया गया है। इस रोजगार मेले में, एल0आई0सी0 आफ इंडिया, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, सेडैक इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेबीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि कंपनियों ने स्टाल के माध्यम से नियोजन प्रक्रिया को पुरा किया। इसके अलावा डीडीयू-जीकेवाई के तहत क्वेस कॉर्प और रोमन टेक्नोलॉजी, आरसेटी एवं डीआरसीसी के भी स्टाल के माध्यम से युवकों को प्रशिक्षण एवं छात्रवृति योजना के लिए प्रेरित किया गया। डीडीयू-जीकेवाई एवं आरसेटी के प्रशिक्षण केन्द्रों पर दिए जा रहे विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए 43 से ज्यादा युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया। इस मौके पर जीविका चेवाड़ा की बीपीएम निक्की कुमारी ने बताया कि जीविका परियोजना की ओर से समय समय पर रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाता रहा है और आने वाले दिनों में भी प्रखंड स्तर पर छोटे छोटे रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इस रोजगार मेला के प्रचार - प्रसार और ग्रामीण युवक - युवतियों को यहां रोजगार मेला में भाग लेने हेतु प्रेरित करने और आयोजन को सफल बनाने में चेवाड़ा प्रखंड की पूरी टीम और मुख्य रूप से जीविका कैडरों की भूमिका की सराहना की। मंच का संचालन जीविका शेखपुरा के संचार प्रबंधक रवि केशरी ने किया और इस रोजगार मेला को सफल बनाने में जीविका की जिला इकाई से प्रभारी डीपीएम आनंद शंकर, रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार, संचार प्रबंधक रवि केशरी, प्रबंधक सामुदायिक वित्त कुमार अविनाश, प्रशिक्षण पदाधिकारी गोपाल कुमार, युवा पेशेवर अजीत पटेल, चेवाड़ा प्रखंड की बीपीएम निक्की कुमारी, संजीव कुमार, पप्पू कुमार, राजीव रंजन, ललन कुमार, अनामिका कुमारी, प्रीतीमाला कुमारी, ममता कुमारी, सुमन कुमारी, अभिषेक आचार्य, गुड्डू कुमार एवं कैडरों में जीतेंद्र, नीलू, संजू के साथ-साथ पूरी प्रखंड टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा

चेवाड़ा (शेखपुरा)अवैध शराब के मामले में फरार वारंटी को करंडे थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस बात की जानकारी देते हुए करंडे थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि छठियारा गांव निवासी लखन चौधरी के घर पर पूर्व ही अवैध शराब एक्साइज विभाग के द्वारा बरामद किया गया था. वही एक्साइज विभाग को चकमा देते ही फरार हो गया तथा फरार हुए वरांटी के विरुद्ध एक मामला दर्ज था.वहीं करंडे थाना पुलिस ने फरार हुए वरांटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.