बिहार राज्य के जमुई जिला के ग्राम पानापुर से शबनम कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से चमेली देवी से साक्षात्कार किया। जिसमे चमेली देवी ने बताया कि उन्हें राशन का कोई भी लाभ नहीं मिल पाया है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

बिहार राज्य के ग्राम+पंचायत मल्लेहपुर से सुमन कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रही हैं कि उन्हें हुनरबाज़ कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लगता है और इस कार्यक्रम के माध्यम से अच्छी जानकारी मिलती है। उन्होंने यह कहा कि उन्हें पढ़ना, खाना बनाना, खेलना अच्छा लगता है

आज 06 दिसम्बर को चेनारी प्रखंड के मल्हिपुर पंचायत के मल्हिपुर गांव मे मनाया गया स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री,भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता,लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री,राजनीतिज्ञ,समाजसुधारक ,शोषितों वंचितों, किसानों एवं महिलाओं के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक हमारे रहबर विश्वरत्न #डॉ_बाबासाहेब_भीमराव_आम्बेडकर जी का उनका 66वाँ महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि एवं शत शत नमन्l

मैं आशीष कुमार बिहार मोबाइल वाणी से समुदायिक संवादाता -मैं बताना चाहता हु की आज भी हमारे देश मे मजदूर भाई लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने बहुत सारा समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं, समय पर मजदूरी नहीं मिलने के कारण से स्कूल मे पैसा पैड नहीं किया गया, और बच्चों को परीक्षा हॉल मे नहीं बैठने दिया l

मल्हीपुर पंचायत के मल्हिपुर गांव में हर मुहल्ले के लास्ट मे बनाया जा रहा हैं पनशोखा जिससे की पुरे मुहल्ले के पानी शोख सके, लेकिन ये बनाने से ग्रामीण लोग मायूस है ये पानी नहीं शोख रहा हैं ऐसा ग्रामीणों को कहना हैं l

सासाराम अपराधियों ने मंगलवार को शहर के फलजगंज मोहल्ले में अपराधियों ने सेवानिवृत शिक्षक से 1.7 लाख रूपये उड़ा ले भागे। पीड़ित की पहचान फजलगंज निवासी मुरली प्रसाद के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर सक्रीय हुई पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है।

मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाली न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है अभी मैं चेनारी प्रखंड के चेनारी में ही आधार सेंटर पर पहुंचे हुए हैं यहां पर काफी लोग आधार कार्ड बनवा रहे हैं 2 दिन पहले महिला आई थी जिन्होंने ₹300 देकर अपना पता चेंज करवाएं वीडियो साहब से आग्रह करता हूं कि इस पर जांच प्रक्रिया कर कर जल्द से रोका जाए और हो सके तो ग्रामीण लोगों को मदद किया जाए क्योंकि यह ज्यादा पैसा ले रही है जो सरकार के नियम अनुसार है जितना पैसा लेने के लिए उतना ही अधिक लेने से क्या फायदा मिलता है आम जनता लोग परेशान होते हैं धन्यवाद

मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाली न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी का स्वागत है चेनारी प्रखंड के कृषि विभाग में पहुंचे हुए यहां पर बीज वितरण किया जा रहा है जिनका ओटीपी नंबर के साथ-साथ वेरीफाई हो चुका है उनको सिर्फ दिया जा रहा है वह भी सर बांसुरी का दिया जा रहा है और चोरी का गेहूं का बीज नहीं आया है चना का भी नहीं आया है जिससे किसान काफी नाखुश है समय बीतता जा रहा है सरकार समय पर नहीं ला रहे हैं धन्यवाद

मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाली न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी का स्वागत है उगहनी पंचायत के करमा गांव में पहुंचे हुए हैं यामीन सड़क है जो बरसात के मौसम में पानी बहाव के कारण बीच सड़क में ही टूट गया है अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है लोग बहुत परेशान हैं यहां के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 33 सौ जनसंख्या है क्या हर रोज गुजरते हैं इसी पुल के सहारे लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है मल्हीपुर पंचायत के मल्हीपुर सरकार भवन में 17/11 /2022 को कल ही 11:00 बजे दिन में आम सभा का आयोजन किया गया है मलयपुर पंचायत के सभी गांव के भाइयों बहनों से निवेदन है की आम सभा में अधिक से अधिक लोग आ सके इस आमसभा में चर्चा होगी नाली गली प्रधानमंत्री आवास योजना राशन कार्ड पानी समस्या एवं अन्य जानकारी दी जाएगी धन्यवाद