मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाणी न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है अभी मैं चेनारी ब्लॉक के नारायणपुर गांव में पहुंचे हुए हैं और यहां पर एक व्यक्ति हैं जो कि कैंसर से जूझ रहे हैं और इनके पास पैसा ना होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे हैं और साथ ही इनका आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन रहा है इनका लिस्ट में नाम नहीं है जिसके वजह से उस्मान कार से वंचित हैं और 6 माह से जूझ रहे हैं पैसा ना होने के कारण अभी बहुत परेशानी में हैं किस प्रकार से इनका हाउस्मान्न कार्ड बनाया जाए ताकि वह अपना इलाज करा सके और अपना जीवन खुशहाल बना सके धन्यवाद
मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाणी न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत हैं पर्यावरण वन क्षेत्र चेनारी मल्हीपुर पंचायत के अंतर्गत बादलगढ़ पर्यावरण वन क्षेत्र में नर्सरी तैयार किया गया है जो अच्छे तरीके से तैयार किया गया है इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इस नर्सरी को देखभाल करने के लिए सही रूप से नहीं किया गया है जिसके वजह से सारे जो पौधे हैं वह सूख गया है जो आने वाले समय में पर्यावरण पर प्रभाव पड़ सकता है इसको सही तरीके से देखभाल किया जाए धन्यवाद
मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाली न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है बिहार नगर निकाय चुनाव का पहला चरण खत्म होने के बाद सबके निगाहे दूसरे चरण में टिकी हुई है दूसरे चरण के लिए 28 दिसंबर की वोट होगी और 30 दिसंबर की वोट की गिनती होगी साथियों अपना बहुमूल्य समय निकालकर ऐसे व्यक्ति का वोट दें जो व्यक्ति शिक्षित हो इमानदार हो संघर्षशील हो जाती पाती भेदभाव छोड़ कर अपने नगर पंचायत का विकास करने के लिए वार्ड परिषद को विकास करने के लिए वोट दें धन्यवाद साथियों साथियों सा न्यूज़ एक्सप्रेस यूथ एंड हेल्थ एंड हेयर
बिहार मोबाइल वाणी न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है मैं प्रिंस कुमार अभी मैं चेनारी कृषि विभाग में पहुंचे हुए हैं और यहां पर किसानों के लिए खुशखबरी है मूंग का बीज वितरण किया जा रहा है कृषि विभाग में किसान रजिस्ट्रेशन के जरिए आप सरिता मैम से कृषि विभाग में ऑनलाइन करा कर ओटीपी के जरिए के बीच ले सकते हैं सरकार द्वारा कुछ राशि भी तय किया गया है जाने के बाद पता चल जाएगा धन्यवाद
चेनारी प्रखंड पंचायत मल्हीपुर ममरेजपुर वार्ड नंबर 2 में पक्की गली नली नहीं बना है बिहार सरकार ने दावा किया है कि सात निश्चय योजना के तहत पक्की गली नाली बनाने का प्रावधान किया गया है लेकिन ममरेजपुर के निवासियों ने कई बार ग्राम सभा में आवेदन दिए लेकिन एक भी बार योजना में नाम नहीं डाला गया बहुत सारे कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं इस समस्या को लेकर मैंने मीटिंग कराएं मीटिंग कराने के बाद आवेदन लिखे जी के नाम से और इसको प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास गए उन्होंने पंचायत सचिव राजु कुमार जी को बुलाया इसके बाद बीपीआरओ जी के पास गए उन्होंने पंचायत सचिव को है कि गांव वार्ड नंबर 2 में जाकर देखेंगे क्या समस्या है इसके बाद योजना में नाम डाला जाएगा
बिहार राज्य के रोहतास जिला से संवाददाता आशीष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इन्होने दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि चेनारी प्रखंड के अंतर्गत मल्हिपुर पंचायत के मल्हिपुर गाँव में स्थित वार्ड संख्या-12 में नल जल योजना के तहत 15 दिनों से नल खराब होने के कारन लोगों के घरों में पानी समय से नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या को लेकर कई बार जल विभाग में शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी। इस समस्या को देखते हुए संवाददाता आशीष कुमार ने न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा भी किया। जिसका यह असर हुआ कि नल की मरम्मत कराई गई और अब समय से पानी आने लगे है।
आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक
बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता आशीष कुमार जानकारी दे रहे हैं कि लगातार बारिश होने से किसान द्वारा रूपा हुआ टमाटर बारिश की लगातार पानी से गल गया और पानी में बहकर चला गया lज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता आशीष कुमार जानकारी दे रहे हैं की चेनारी प्रखंड में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं के द्वारा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को मल्यापर्ण किया गया। और उनका स्वागत भी किया गया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
जसवंत कुमार जी ने बताया की पुत्र के लंबी उम्र के लिए मां ने 36 घंटा जितिया व्रत भूखे प्यास रही।