यशवंत कुमार ने बताया कि चिनारी थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया हर शनिवार के साथ इस शनिवार भी जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें लोगों की समस्या को सुलझाने में मदद मिली।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मैं सामुदायिक संवाददाता-आशीष कुमार मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं कि यह मैसेज सबके मोबाइल पर आ रहा है और आने के बाद एक अलार्म रिंगटोन भी बज रहा है इससे आप सब लोग डरे नहीं आपदा प्रबंधन मैसेज है l
मैं सामुदायिक संवाददाता-आशीष कुमार चेनारी प्रखंड के अनर्गत मल्हिपुर पंचायत के मल्हिपुर गांव के सिवान मे ग्रामीण लोगों ने एक बाइक चुराते हुए, चोरो को पकड़ा l
मैं सामुदायिक संवाददाता -आशीष कुमार साथियो मैं आप सभी लोगों को बता देना चाहता हु की आज मल्हिपुर पंचायत के मल्हिपुर गांव मे छात्र-छात्राओ को मोबाईल वाणी के बारे मे जानकारी दिया गया l
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मैं सामुदायिक संवाददाता-आशीष कुमार मैं आप सभी लोगों को बता देना चाहता हूं कि चेनारी प्रखंड के मल्हिपुर पंचायत के रामगढ़ गांव मे लगातार बारिश होने से बहुत सारे घरों में पानी भर गया है, और कितना घर गिर गया हैं l
मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है अभी मैं रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम मालीपुर में पहुंचे हुए हैं और यहां पर बरसात लगातार होने से मिट्टी का घर गिर गया है रहने के लिए कोई घर नहीं है जिसके कारण ससुराल जाने को मजबूर हो गए हैं इन लोगों का सरकार से यही मांग है जो सरकार द्वारा मुआवजा दी जाती है घर गिरने के कारण मुआवजा मिल जाए जिससे जीवन मापन अच्छी से बीत सके।
मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम मल्हीपुर में गौरी शंकर शर्मा के जो मिट्टी का मकान था उसको गिर जाने से इनका जो खाद्य पदार्थ सामग्री था रहने के लिए पलंग और खाना बनाने के लिए पूरा जो व्यवस्था होता है सर इस मिट्टी के घर में अंदर ही है जान को कोई रास्ता नहीं है क्योंकि कब घर गिर जाएगा कोई निमित्त नहीं है उसमें कोई नहीं जा रहा है और पानी भी लगातार हो रही है पानी भी घर के अंदर पहुंचा हुआ है इनका यही मांग है प्रखंड विकास पदाधिकारी जी से कि इनका कुछ मौज मिल जाए ताकि इनका जीवन यापन अच्छे से बीत सके।
मैं सामुदायिक संवादाता -आशीष कुमार जिला रोहतास से साथियो चेनारी प्रखंड के मल्हिपुर पंचायत के रामगढ़ गांव मे एक बुजुर्ग महिला का स्थिति अत्यंत दयनीय है, लगतार बारिश होने से उनके घर मे पानी भर गया है, ऑडियो को विस्तार पूर्वक सुनने के लिए इस पर क्लिक करें