सीताराम जी बताए हैं कि बिहार सरकार से निवेदन में करना चाह रहा हूं भेजा करो जो सरकार के जो स्कूलों में पढ़ाई चलती है सरकारी स्कूलों में अच्छे से पढ़ाई नहीं हो पाती है जिसको लेकर जो गरीब परिवार के बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं वहां पर अच्छे से पढ़ाई नहीं हो रही है जो सरकार के जो खाने के लिए देखा किया गया है भोजनालय का वहां पर बच्चों को अच्छे से भोजन भी नहीं दिया जा रहा है स्कूलों की एक मैटर है कि एक बार देने के बाद दोबारा उन लोगों को भोजन नहीं मिल पाता है सरकार ने जो भोजन भी देती है करने के लिए बच्चों के लिए उस कॉल देती है या अन्य जो भी ऐसा तो एक हफ्ता के लिए जो प्रतिदिन अनेक प्रकार की जॉब खोजने बनाई जाती है इस तरह के जो भोजन में कटौती दिया जा रहा है इमेज बिहार कि मामला है इस सरकार ईश्वर निगरानी करें और करवाई करें ताकि जो भी समस्या आ रही है इस समस्या का निदान करें और जो छात्रवृत्ति की मैटर है तो आती ही नहीं मिल रहा है इस तरह के कई स्कूलों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है इस शिक्षा पर वित्त विभाग पर निगरानी करें सरकार और करवाई करें ताकि जो भी समस्या इस तरह के आ रही है इस पर करवाई और निगरानी कर इन लोगों को दंडित किया जाए मैं सीताराम जी को कोटि-कोटि धन्यवाद