-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में फसल विविधीकरण, कृषि उत्पादों में आत्मनिर्भरता और राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श हुआ। -श्री जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को 14वें उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे। -राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। -हथकरघा दिवस पर प्रधानमंत्री ने स्‍टार्टअप की दुनिया से जुड़े सभी युवाओं से मेरा हथकरघा मेरा गौरव अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। -राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत चार स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा। मुक्केबाजी में अमित पंघल, नीतू घणघस और निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता। -ट्रिपल जम्प में एल्डोस पॉल ने स्‍वर्ण और अबू बकर ने रजत पदक जीता। संदीप कुमार ने दस हजार मीटर रेस वॉक में और अन्‍नू रानी ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया। -भारतीय महिला हॉकी टीम को कांस्य पदक। पी. वी. सिन्‍धु और लक्ष्य सेन बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे।