- बिहार में नीतीश कुमार ने महागठबंधन की नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश किया। - महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, नये मंत्रियों ने शपथ ली। - गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी सहकारी समितियों से सरकारी खरीद पोर्टल-जैम में शामिल होने की अपील की। - भारत छोडो आंदोलन की वर्षगांठ पर उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्‍वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। - प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में लोगों से विचार और सुझाव साझा करने का आग्रह किया। - देशभर में मुहर्रम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया गया। - चेन्‍नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड का समापन, भारत ने कांस्‍य पदक जीता। एशिया कप के लिए भारत टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर

-संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित। -राज्यसभा ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को विदाई दी। -राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जेईई की मुख्‍य संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 के लिए पेपर वन के अंतिम अंक घोषित किए। -महाराष्‍ट्र मंत्रिमंडल का विस्‍तार आज । -जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने जम्‍मू और डोडा जिलों में प्रतिबंधित गुट जमात-ए-इस्लामी के सदस्‍यों के ठिकानों पर छापे मारे। -विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ वार्ता की। -इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बनी।

-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में फसल विविधीकरण, कृषि उत्पादों में आत्मनिर्भरता और राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श हुआ। -श्री जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को 14वें उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे। -राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए ने इस्लामिक स्टेट मॉड्यूल में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया। -हथकरघा दिवस पर प्रधानमंत्री ने स्‍टार्टअप की दुनिया से जुड़े सभी युवाओं से मेरा हथकरघा मेरा गौरव अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। -राष्ट्रमंडल खेलों में आज भारत चार स्वर्ण जीतकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा। मुक्केबाजी में अमित पंघल, नीतू घणघस और निकहत जरीन ने स्वर्ण पदक जीता। -ट्रिपल जम्प में एल्डोस पॉल ने स्‍वर्ण और अबू बकर ने रजत पदक जीता। संदीप कुमार ने दस हजार मीटर रेस वॉक में और अन्‍नू रानी ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक हासिल किया। -भारतीय महिला हॉकी टीम को कांस्य पदक। पी. वी. सिन्‍धु और लक्ष्य सेन बैडमिंटन सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे।

* एनडीए उम्‍मीदवार जगदीप धनखड 14वें उप-राष्‍ट्रपति निर्वाचित। * पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने लोगों से प्‍लास्‍ट‍िक प्रदूषण की समस्‍या पर नियंत्रण के लिए सिंगल्‍स यूज प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल न करने की अपील की। * प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आज नई दि‍ल्ली में नीति आयोग की शासी परिषद की 7वीं बैठक होगी। * राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारतीय एथलीट अविनाश साबले और प्रियंका गोस्‍वामी ने अपनी-अपनी प्रतिस्‍पर्धा में रजत पदक जीते। भारत ने पुरूषों के लॉन बॉल में भी रजत पदक हासिल किया। * भारत को पहलवानी में तीन और पदक तथा मुक्‍केबाजी में तीन पदक मिलना तय। * भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड को चार रन से हराकर फाइनल में पहुंची, देश के लिए एक और पदक सुनिश्‍चित किया।

-बिहार में साइबर क्राइम रोकने के लिए नीतीश सरकार की नयी पहल, कई पदों पर की जाएगी नियुक्ति -कोरोना-मंकीपॉक्स के बाद LSD का कहर, अफ्रीका से पाकिस्तान के रास्ते भारत में फैला -यूपी में अगले तीन दिन एक्टिव रहेगा मानसून, इन इलाकों में जमकर होगी बारिश -रेलवे में 1.40 लाख लोगों की भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव -तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, अमेरिका ने किया हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान -एशिया कप 2022 में क्यों पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है भारत, राशिद लतीफ ने समझाया

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के धरमपुर में तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की श्रीमद् राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। -प्रधानमंत्री ने कहा - आजादी के अमृत महोत्सव में देश की नारी शक्ति को राष्ट्रीय शक्ति के रूप में सामने लाना हम सबकी जिम्मेदारी। -राज्यसभा ने परिवार न्यायालय संशोधन विधेयक 2022 पारित किया। -सरकार ने वर्ष 2030 तक प्राथमिक ऊर्जा में प्राकृतिक गैस का उपयोग 15 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा। -विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर कंबोडिया के नोम पेन्ह में आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। बैठक में डिजिटल,स्वास्थ्य,कृषि शिक्षा और हरित विकास पर चर्चा। -केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आज सत्रह राज्यों के कई केन्‍द्रों में तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से स्थगित। नई तिथियों की घोषणा की गई।  -और राष्ट्रमंडल खेलों में, मुक्केबाज अमित पंघल और जैस्मीन लम्बोरिया सेमीफाइनल में पहुंचे। हिमा दास दो सौ मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में।

- मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्यसमिति ने किसानों के लिए गन्‍ने का अब तक के सर्वाधिक लाभकारी मूल्‍य 305 रुपये प्रति क्विंटल की स्‍वीकृति दी। - लोकसभा ने केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय संशोधन विधेयक-2022 पारित किया। कई राज्‍यों में केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालयों की स्‍थापना का प्रावधान। - संसद ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक-2021 पारित किया। विधेयक में खिलाड़ियों, सहायक कर्मियों और अन्य व्यक्तियों को मादक पदार्थों के उपयोग से रोकने का प्रावधान। - केन्‍द्र ने मजबूत अनुसंधान विकास व्‍यवस्‍था के लिए राज्‍य विश्‍वविद्यालय अनुसंधान उत्‍कृष्‍टता योजना का शुभारंभ किया। - सरकार ने कहा - देश में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच कोयला उत्‍पादन में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुजरात में वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से श्रीमद् राजचन्‍द्र मिशन की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। - प्रवर्तन निदेशालय ने नई दिल्‍ली के हेराल्‍ड हाउस में यंग इंडिया का कार्यालय सील किया। - अमरीका ने अल-जवाहिरी के मारे जाने के बाद अमरीका विरोधी हिंसा की आशंका के मद्दनेजर अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया। -बर्मिंघम में राष्‍ट्रमंडल खेलों में लवप्रीत सिंह ने पुरूषों की भारोतोलन स्‍पर्धा में 109 किलोग्राम वर्ग का कांस्‍य पदक जीता।

-वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा - सरकार और रिजर्व बैंक ने मुद्रा स्‍फीति को छह प्रतिशत से कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। मुद्रा स्‍फीति इस समय सात प्रतिशत है। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने नई दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में छह समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर। -एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक 77 करोड़ से अधिक पोर्टेबल लेन-देन हुए और 80 करोड़ से अधिक लोग योजना से लाभान्वित। -तिरंगा का डिजाइन बनाने वाले पिंगली वेंकैया की 146 वीं जयंती के अवसर पर तिरंगा उत्‍सव का आयोजन। -प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के सीतलकुची में हुई दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। -अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा से पहले तनाव बढा। चीन और अमेरिका दोनों ने ताइवान जलडमरूमध्य में युद्धपोत विमान तैनात किए। -राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए लॉन बॉल में पहला स्वर्ण पदक देश को दिलाया।

-राज्‍यसभा की कार्यवाही विपक्ष के कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन के कारण दिनभर के लिए स्‍थगित। -संसद ने व्यापक विनाशक हथियार और वितरण प्रणाली (गैरकानूनी गतिविधि निषेध) संशोधन विधेयक 2022 और भारतीय अंटार्कटिक विधेयक 2022 को पारित किया। -सरकार ने कहा - देश में 27 जुलाई तक पांच हजार अड़सठ विदेशी कंपनियां पंजीकृत हैं। -सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्‍य प्रदेश के इंदौर में छह राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्‍यास किया। -मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलिह चार दिन के भारत दौरे पर नई दिल्‍ली पहुंचे। -राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र जारी किया। -मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भीषण आग में आठ लोगों की मौत। -विराट कोहली को कोई बाहर नहीं कर सकता, वह नंबर-3 पर ही खेलेंगे, दिग्गज क्रिकेटर की खरी-खरी

- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आकाशवाणी से मन की बात में कहा- भारत जब अपनी स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा करेगा तब वह एक शानदार और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी होगा। अगले 25 वर्षों के अमृत काल को प्रत्‍येक देशवासी के लिए कर्तव्य काल कहा। - श्री मोदी ने आजादी का अमृत महोत्‍सव के जन आंदोलन का रूप लेने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। - श्री मोदी ने शहीद उधम सिंह को उनके बलिदान दिवस पर नमन किया और स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्‍यौछावर करने वाले अन्य महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। - प्रधानमंत्री ने आयुर्वेद के महत्व पर बात की; भारत के उभरते खिलौना उद्योग की प्रशंसा की और हनी मिशन की सफलता का भी उल्लेख किया। - उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल ने लेखपाल परीक्षा पेपर लीक रैकेट से जुड़े 18 लोगों को गिरफ्तार किया। - प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया। - उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही वर्षा से अधिकांश हिस्‍सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त। - भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी