अग्निपथ को लेकर भारत बंद का शनिवार के दिन शेखपुरा जिला में भी काफी असर पड़ा है। जिले में बंद से निपटने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जिले के शेखपुरा , सिरारी रेलवे स्टेशनों के अलावा कोसुंभा हॉल्ट पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। डीएम सावन कुमार खुद शहर में घूम कर स्थिति का जायजा ले रहे थे। शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारी पहुंचे । जहां खुद डीएम स्टेशन पर पहुंचकर आंदोलन कारियों को समझा बुझाकर हटाया। जिला मुख्यालय के शेखपुरा -लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग और शेखपुरा - चेवाड़ा मुख्य सड़क मार्ग को जोड़ने वाले रामाधीन कॉलेज मोड़ पर कुछ देर तक आंदोलन कारी छात्रों ने सड़क जाम किया और टायर जलाकर आगजनी की।लेकिन बाद में पुलिस के प्रयास से जाम को हटा दिया गया। इसी तरह जिले के शेखपुरा - बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बिहटा गांव के समीप राजद के प्रधान महासचिव विजय यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता गण आंदोलनकारी छात्रों के पक्ष में सड़क पर ट्रकों को खड़ा करके आवागमन बाधित कर दिया। जिसके कारण काफी देर तक यातायात बाधित है। जाम में लोग फंसे है।उधर डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दिया है। शहर के सड़कों पर पुलिस गस्त लगा रही है। वहीं चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।शहर में दुकानें आम दिनों की तरह खुली है।लेकिन यातायात बाधित रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में किसी भी क्षेत्र में बंद के दौरान कोई भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।