शुक्रवार को नए डीएम सावन कुमार औचक निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल अचानक से पहुंच गए और अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाई, प्रसव कक्ष , मरीजों के वार्ड इत्यादि जगह उन्होंने निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल के मरीजों से भी उन्होंने बातचीत की। भर्ती मरीज से बातचीत के दौरान मरीज ने दाल और रोटी खाना में देने की बात कही। इसी दौरान एक मरीज के परिजन के द्वारा ऑक्सीजन लगाने को लेकर हंगामा भी किया जा रहा था । जिसे बाद में समझा बुझाकर शांत कराया गया। डीएम ने बताया कि यह अस्पताल की स्थिति जानने के लिए की गई थी। जहां सभी डॉक्टर उपस्थित थे। नर्स भी उपस्थित थी। बच्चों के केयर यूनिट में भी डॉक्टर उपस्थित थे । दवाइयों की उपलब्धता है । एक्सरे भी काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि जो बेसिक सुविधा आम नागरिकों को मिलने चाहिए। उस पर कोई कमी नहीं होनी चाहिए। डीएम ने मरीजों के बेसिक सुविधा ख्याल रखने का निर्देश दिया और साफ -सफाई बेहतर ढंग से करने को कहा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।