सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को पोलियो अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन आशा एवं दो आंगनबाड़ी सेविका को प्रशस्ति पत्र डॉक्टर पृथ्वीराज सिविल सर्जन शेखपुरा के द्वारा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ पृथ्वीराज ने बताया आशा स्वास्थ्य की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। ऐसे में स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है। आशा के अथक प्रयास से ही मात्री स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार आया है। इस तरह का कार्यक्रम कर आशा को सम्मानित करना इन सभी का मनोबल बढ़ेगा और उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में इन लोगों के द्वारा और बेहतर कार्य किया जाएगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा सभी आशा को कोविड-19 में बेहतर कार्य करने के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया इन सभी आशा के प्रयास से ही जिले का कोई टीका करण 90% के आस-पास हो पाया है । मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभात पांडे एवं सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे । आशा पिंकी कुमारी रमलू बीघा आशा मुन्नी कुमारी एवं सुनीता कुमारी आंगनबाड़ी सेविका में नरगिस बानो बड़ी दरगाह एवं अंजू कुमारी कमासी को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।