शहर के प्रमुख निजी शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल के 9वी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों को बृहस्पतिवार को *एक वोट की ताकत* बताने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिले के डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर प्रशांत शेखर एवं डी.सी.एल.आर. विनय कुमार सिंह उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों को बताया कि आज के समय में भी बहुत सारे लोग यह समझते हैं कि हमारे वोट देने या ना देने से क्या फर्क पड़ता है ?जबकि कई बार ऐसा देखने को मिला है कि 1 वोट से ही कई लोग इलेक्शन हार जाते हैं तो कई लोग जीत जाते हैं इसलिए लोगों को *_मेरा वोट मेरा भविष्य_* मानते हुए अवश्य वोट देना चाहिए।और इसी के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए उन्होंने बच्चों के बीच पेंटिंग निबंध लेखन जैसी विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं के बारे में भी बताया और साथ ही कहा कि चुनाव गणतंत्र देश की सबसे बड़ी ताकत है।अंततः इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से आए दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की समापन की गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।