अब गांव के लोगों को घर बैठे चिकित्सक की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर शेखपुरा नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण डॉ अशोक कुमार सिंह के द्वारा दिया गया । डॉ सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र पर ईसंजीवनी ऐप के माध्यम से चिकित्सकीय सलाह देने की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन इलाज में शहर के डॉक्टर शामिल होंगे। इसके लिए सभी एएनएम को टैब दिया गया है।इस ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे गांव के लोगों का इलाज करने की व्यवस्था की गई है। डॉक्टर जब ऑनलाइन मरीज को देखेंगे तो दवाई की व्यवस्था भी केंद्र पर ही किया गया है । यहां दवाई भी दे दिया जाएगा। इसी को लेकर पुनः सभी को प्रशिक्षित किया गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।