बिहार राज्य के जमुई जिला से सुनील कुमार न्यूज एक्सप्रेस मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि ठंड और त्योहारी मौसम के कारण जिले में कोरोना से बचाव के टीकाकरण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। बृहस्पतिवार को जिले में 2250 लोगों को ही टीका दिया जा सका । जिसमें से 845 किशोरों को टीका दिया गया। शेखपुरा जेल के साथ साथ बाल सुधार गृह में बंद कैदियों के बीच भी टीकाकरण अभियान चला कर उन्हे टीकाकृत किया गया।जबकि बूस्टर डोज के तहत मात्र 185 लाभार्थियों को ही टिका दिया जा सका। सरकार के निर्देशों के आलोक में टीकाकरण बढ़ाने के कार्य यहां अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रहा है । कोरोना पोर्टल के अनुसार जिले में अभी तक 6,13,643 डोज के दिखा दिए जा चुके हैं ।जिसमें से 354261 लोगों को टीका की प्रथम डोज जबकि 257676 लोगों को दूसरी और 1710 लोगों को टीका की तीसरी बूस्टर डोज दी गई है। टीकाकरण के लिए जिले में बृहस्पतिवार को 84 स्थल पर अभियान चलाया गया। 65 स्थानों पर केवल किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया।गौरतलब है कि किशोरों को कोवैक्सीन का दिया जा रहा है। जबकि अन्य लोगों को कोविशिल्ड का टीका दिया जा रहा है। जिले में टीका की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है किशोरों के लिए यहां 15000 से ज्यादा डोज मौजूद है। जबकि अन्य के लिए 63 से ज्यादा डोज स्वास्थ विभाग के पास उपलब्ध है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।