स्वास्थ विभाग के निर्देशों के आलोक में मंगलवार को जिला में कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण महा अभियान चलाया गया। टीका लेने को लेकर लोगों की उदासीनता और अतार्किक वहानों के कारण चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को लोगों को मान मनोबल कर टीका देने का काम किया गया। अभी तक इस अभियान के तहत 4000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। टीका महा अभियान को लेकर स्वास्थ विभाग द्वारा 165 टीम का गठन किया गया था । टीम द्वारा लोगों को घर-घर जाकर टीका देने के अलावा खेत खलिहान बाजार के भीड़भाड़ वाले चौक चौराहे पर टिका दिया गया। टीका कोवीड कोल्ड चेन के जिला प्रबंधक परमानंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को टीका को लेकर तिहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है । टीका करण की गति को तेज करने के साथ-साथ लोगों के मान मनोबल और टीका के उचित रखरखाव की भी पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिले में कोरोना से बचाव के टीका के एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद हैं। इसमें से पहले प्राप्त टीका को पहले खपत करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही फ्रीजर में रखने के दौरान यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि टीका जम तो नहीं गया है । स्वास्थ विभाग ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के आलोक में 31 दिसंबर तक जिले में हर घर दस्तक अभियान के तहत लोगों को टीका देने का काम किया जाएगा ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।