कोरोना से बचाव के टीकाकरण के तहत जिले में हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बृहस्पतिवार को 4500 लोगों को टीका लगाने का काम किया गया । जिले में टीका की प्रचुर मात्रा का रखरखाव स्वास्थ्य विभाग के लिए अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिले में अभी भी एक लाख से ज्यादा टीका की डोज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद है । इस संबंध में सरकार के निर्देशों के आलोक में पहले प्राप्त टीके को पहले खपत करने का निर्देश दिया जा रहा है । नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवि रंजन राजेश और कोविड कोल्ड चेन के जिला प्रबंधक परमानंद कुमार द्वारा जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर टीका के रखरखाव और पहले से प्राप्त टीके को पहले खपत करने पर जोर दिया जा रहा है। इन अधिकारियों ने घाट कुसुंबा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका के रखरखाव के बाद बृहस्पतिवार को अरियरी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और वहां उचित तापमान पर टीका रखने आदि के निर्देश दिए गए । इस संबंध में बताया गया कि जिले में अभी तक 318652 लोगों को कम से कम टीका की एक डोज लगा दी गई है । जबकि उसमें से 185730 लोगों को टीका की दोनों डोज लगा दी गई है । टीका लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है कि टीकाकर्मियों द्वारा मुख्य सड़क के चौक चौराहों के अलावा गांव की खेत खलियान में जाकर टीका देने का काम किया जा रहा है। घर-घर दस्तक अभियान के तहत टीका लगाने का काम साल के अंत 31 दिसंबर तक जारी रहेगा।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।