ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 मतदान केंद्रों पर टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई थी। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत टीका कर्मियों को सदर प्रखंड शेखपुरा और सुदूरवर्ती घाटकुसुंभा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था । इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि घाटकुसुंबा प्रखंड के माफो में मतदान के दौरान गोलीबारी की घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मी भयभीत होकर दुबक गए और जान बचाकर वहां पर मुख्यालय पहुंचे। अन्य स्थानों पर लगभग एक सौ लोगों को टीका देने का काम किया गया । इसके अलावा स्वास्थ विभाग द्वारा घर-घर दस्तक अभियान के तहत टीका लगाने का कार्य जारी रखा गया। उधर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बावजूद अधिकांश मतदान केंद्रों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं होता। दिखा मतदाता बिना मास्क के ही मतदान देने जा रहे थे । स्वास्थ विभाग के दावों के विपरीत बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर मास्क या साबुन पानी आदि की व्यवस्था नहीं देखी गई।