देश में चलाया जा रहे कोविड से बचाव के टीकाकरण अभियान के आंकड़ा एक सौ करोड़ पार होने पर जिला में जश्न का माहौल है। स्वास्थ विभाग इसे लेकर काफी उत्साहित है और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने और टीका लगाने को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने में लगा हुआ है। शुक्रवार को टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केयर इंडिया के द्वारा आयोजित कार्यक्रम 100 करोड़ के डोज पूरा कर लेने पर रंगोली सजाई गई । लोगों के लिए यहां सेल्फी प्वाइंट ही बनाया गया । केयर इंडिया के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में टीकाकरण को लेकर अब टाउन हॉल के साथ-साथ बरबीघा और चेवाडा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सवेरे 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके पूर्व जिले में मात्र एक स्थान सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह कार्य किया जा रहा था टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जश्न के माहौल के दौरान लोगों को कोविड टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीकाकरण को लेकर चलाया जा रहे अभियान में आने वाली कठिनाइयों और लोगों के सहयोग की भी चर्चा की गई। टीका कर्मियों ने इस अवसर पर टीकाकरण के अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर टीका कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद अर्पित किया गया। इस अभियान के तहत सभी लोगों को टीका की दोनों दो लगवा लेने की अपील की गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।