जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। यह जागरूकता अभियान नुक्कड नाटक के माध्यम से किया जा रहा है । समाहरणालय परिसर में एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा और वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी के साथ साथ नुक्कड़ नाटक के कलाकार मौजूद थे। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिले के पिछड़े और अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इस नाटक मंडली द्वारा लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने और उसका लाभ लेने के लिए गरीब और समाज के सबसे निचले तबके को मुख्यधारा में लाने का प्रयास के तहत मंडली रवाना की गई है। समाहरणालय से निकलकर यह मंडली नगर क्षेत्र से सटे मुरारपुर गांव के मुसहरी टोला पहुंचा इसके अलावा नगर क्षेत्र के जमुआरा मुसहरी टोला एकसारी मुसहरी टोला में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गरीब और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े इन लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। लोगों को बड़ी संख्या में घरों से बाहर आकर कोरोना से बचाव का टीका लेने के तरीके उन्हें बताया गया। इन लोगों के बीच टीका को लेकर फैले भ्रम को भी दूर करने का प्रयास किया गया। मुसहरी टोला में किए गए इस नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसमें महिलाओं और बच्चों की भी खासी संख्या है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।