श्रीमती इनायत खान, जिलाधिकारी शेखपुरा के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम के द्वारा होम quarantine में रहने वाले प्रवासी नागरिकों का हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है । अभी जिले में 1357 प्रवासी नागरिकों का हेल्थ चेक अप किया गया है। इसके नोडल अधिकारी डॉक्टर कृष्ण मुरारी सिंह एसीएमओशेखपुरा ने बताया कि इसके लिए 109 टीमों टीम का गठन किया गया है। जो अंचला अधिकारी से प्राप्त पंजीयन के आधार पर उनके घरों में जाकर मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। अभी तक अरियरी प्रखंड 26 बरबीघा 466 चेवाड़ा 112 ,घाट कुसुंबा 160 शेखपुरा सदर 819 शेखपुरा अर्बन 125 कुल 1368 व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप किया गया है । डॉक्टर कृष्ण मुरारी ने कहा कि सभी होम वारंटी में रहने वाले नागरिकों को बताया गया कि * वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन करें ,और अपने और अपने परिवार को * वायरस के संक्रमण से बचाएं। यह आपके और आपके परिवार के हित में है home quarantine में रहने वाले व्यक्ति एक कमरे में सीमित रहें। उनके खाने-पीने का भी बर्तन अलग रखने का निर्देश दिया गया है। डीपीआरओ शेखपुरा

Comments
गुड्डू कुमार
May 31, 2020, 6:26 a.m. | Tags: autopub