बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट ने ऑनलाईन पढाई के साथ-साथ अब ऑनलाईन टेस्ट की भी शुरूआत कर दी। लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढाई वर्ग में न होने के कारण संस्थान ने सात अप्रैल से ही ऑनलाईन पढाई की व्यवस्था कर दी थी। लेकिन बढते लॉकडाउन को देखते हुए संस्थान ने ऑनलाईन टेस्ट की भी शुरूआत कर दी। संस्थान की इस व्यवस्था को लेकर अभिभावकों ने सराहना की है। संस्थान के निदेशक मोहम्म‍द शब्बीर हुसैन ने ऑनलाईन टेस्ट के लिए एक शेड्यूल तैयार किया जिसमें ऑनलाईन टेस्ट‍ के लिए रौल नम्बर वाईज छात्र-छात्रा की सूचि दिनांक के अनुसार ग्रुप में अपलोड की है। ऑनलाईन टेस्ट में विद्यार्थी से व्हाट्सअप विडियों कॉलिंग के माध्यम से लाईव प्रश्न पूछे जाते है और उसके जबाब के अनुसार उसे ग्रेड दिया जा रहा है ताकि अभिभावक भी अपने बच्चों के परिणाम को समझ सके और पढाई के प्रति बच्चों को प्रोत्साअहित कर सकें। निदेशक ने अभिभावकों से एक अपील की है कि लॉकडाउन में प्रत्येक कोचिंग संस्थान अभी ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की है। बच्चों द्वारा व्‍हाट्सअप या मोबाईल का दुरूपयोग का एक मौका है इसलिए माता-पिता एवं अभिभावकों को मोबाईल फोन के सही उपयोग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।