राजस्थान के अजमेर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को यहां लाने का मामला अब जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पास पहुंच गया है। मिलिट्री स्कूल में लॉक डाउन के दौरान फसे बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों को यहां वापस लाने के लिए इससे जिला विधिक सेवा प्राधिकार की शरण ली है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा विद्यालय प्रबंधन द्वारा वापस ले जाने के कागजात के आधार पर यात्रा पास नहीं बनाए जाने के बाद अभिभावकों ने प्राधिकार की शरण ली है। इस संबंध में प्राधिकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से परामर्श कर विद्यालय प्रबंधन द्वारा भेजे गए पत्र को आधार बनाते हुए जिला प्रशासन से इन बच्चों को लाने के लिए रोड पास निर्गत करने का आवेदन दिया है। प्राधिकार के दखल के बाद अब इन बच्चों के घर वापसी के आसार बढ़ गए हैं। गौरतलब है कि आज ईमेल मिलिट्री स्कूल में यहां के अलावे बिहार के 50 छात्र घर वापसी के इंतजार में बिलख रहे हैं।