जिला अधिवक्ता संघ ने देश व्यापी लॉकडाउन के तहत 17 मई तक वकालात खाना में ताला लगाये रखने का निर्णय लिया है। इस बीच आमलोगों के आवश्यक न्यायिक कार्य अधिवक्ता घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकेंगे। इस सम्बन्ध में जिला अधिवता संघ और न्यायालय द्वारा अलग अलग सूचना जारी की गयी है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में वकालात खाना को 03 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इस बीच सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह और बढ़ा देने के बाद वकालात्खाना के तालाबंदी को भी उसी अनुसार बढ़ा दिया गया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी अधिवक्ता को लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए घर से ही वकालत करने की सलाह दी है। घर से वकालत करने के सम्बन्ध में संघ द्वारा हर मदद करने की भी बात कही गयी है। दूसरी ओर न्यायालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने के लिए एक विशेष इमेल efilingshekhpura@gmail.com जारी किया है। इसके अलावा न्यायलय द्वारा गूगल प्ले स्टोर से vidyo एप्प भी डाऊनलोड करने की सलाह दी है।. न्यायलय द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि अधिवक्ता घर बैठे जमानत आवेदन और उसके साथ अन्य कागजात पीडीएफ फॉर्म में दाखिल कर सकते हैं। दाखिल करने के अगले दिन उसपर सुनवाई की जाएगी। न्यायालय द्वारा 17 मई तक न्यायिक अधिकारी के अलग अलग दिन सुनवाई का एक रोस्टर बनाया है। जिसमे जिला जज से लेकर न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा याचिका पर सुनवाई के लिए तिथि और समय निर्धारित कर दिया गया है। ऑनलाइन वकालत के लिए लोक अभियोजक ने भी अपना अपना इमेल बना रखा है। लोक अभियोजक ने advunsinha@gmail.com और उत्पाद मामलों के अपर लोक अभिय्जक ने sssinghapp@gmail.com बनाया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
