प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों आदि जो दूसरे राज्यों में लॉक डॉन के कारण फंसे हुए हैं उनको जिला में यातायात की सुविधा सुगम बनाने के लिए डीएम इनायत खान और एसपी दयाशंकर के द्वारा संयुक्त आदेश से वाहन कोषांग की स्थापना की गई है।डीपीआरओ शेखपुरा सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि वाहन कोषांग का संचालन आर डी कॉलेज शेखपुरा से किया जाएगा।वाहन कोषांग का वरीय पदाधिकारी एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा मोबाइल नंबर 94 7319 1401 एवं डीटीओ शशि शेखरम मोबाइल नंबर 94 3014 4257 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. इसके अलावा सहयोगी पदाधिकारी में राजीव कुमार मोटरयान निरीक्षक शेखपुरा मोबाइल नंबर 6202 751 063 ,शाहिद मसूद आलम सहायक बंदोबस्त अधिकारी मोबाइल नंबर 75494 43434 ,चंद्रभानु कुमार सहायक बंदोबस्त अधिकारी मोबाइल नंबर 79 9241 5324 ,हरेंद्र सिंह प्रधान सहायक जिला परिवहन कार्यालय का मोबाइल नंबर 78701 64266 है ।वाहन कोषांग जिला परिवहन कार्यालय शेखपुरा में कार्यरत रहेगा ।डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विभागीय मार्गदर्शन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं सतर्कता बरतना जरूरी है। सीमावर्ती जिला द्वारा लोगों की संख्या के अनुरूप बसों को उनके प्रस्थान की सूचना , लोगों की सूची ,बस संख्या, तथा चालक कंडक्टर का मोबाइल संख्या एवं प्रस्थान का समय सहित जिला के नोडल अधिकारी को भेजेंगे।तब जिला के नोडल अधिकारी उन लोगों के आगमन का एक्नॉलेजमेंट हस्ताक्षर के साथ देना सुनिश्चित करेंगे ।सभी गाड़ियों में एस्कॉर्ट पार्टी रहेगी एस्कॉर्ट पार्टी की व्यवस्था सभी बसों में अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा एवं एसडीपीओ करना सुनिश्चित करेंगे।किसी भी यात्री को बीच रास्ते में उतरने नहीं दिया जाएगा, उनको सीधे वाहन कोषांग में लाया जाएगा जहां वाहन कोषांग मेडिकल चेकअप किया जाएगा ।इसके बाद ही उन्हें गंतव्य प्रखंडों में पहुंचाया जाएगा जहां प्रखंड क़ुरण्टाईन सेंटर में पुनः उनको मेडिकल चेकअप से गुजारना पड़ेगा ।