मेरा दूरदर्शन मेरा विधालय के तहत अब पठन पाठन को विस्तार दिया गया है। दूरदर्शन बिहार पर अब छठी से आठवी और ग्यारहवी और बारहवी कक्षा की भी पढाई शुरू की गयी है। पहले यह केवल हाई स्कूल के नवमी और दशमी कक्षा के लिए शुरू किया गया था। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि प्रारम्भिक विधालय के विधार्थियों के लिए यह पढाई बिहार दूरदर्शन पर सवेरे 09 बजे से 10 बजे तक प्रसारित होगा। उसके बाद नवमी और दशमी के लिए पहले की भांति 11 बजे से 12 बजे तक टीवी पर क्लास होगा। इसका पुनः प्रसारण अपराहन 03 बजे से 04 बजे के बीच किया जायेगा। इसके बाद ग्यारहवी और बारहवी कक्षा के लिए सवेरे 10 बजे से 11 बजे के बीच कक्षा संचालन का समय निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम का पुनः प्रसारण अपराहन 04 से 05 बजे के बीच किया जायेगा। इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगो को लाभ पहुचाने को लेकर सरकारी विधालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है। मोबाइल और व्हाट्स एप्प के माध्यम से बच्चो को इस कार्य्रकम की जानकारी और इसका लाभ उठाने के बारे में निर्देश दिया गया है। इस कार्यक्रम का अनुश्रवन करने का निर्देश और पत्येक सप्ताह में एक प्रतिवेदन की भी मांग की गयी है। लॉकडाउन के दौरान घर बैठे पढाई के लिए गूगल के प्ले स्टोर से उन्नयन बिहार का मेरा मोबाइल मेरा विधालय एप्प भी डाऊनलोड करने का निर्देश सभी विधार्थी और शिक्षक को दिया आज्ञा है। एप्प के माध्यम से छात्रो के जिज्ञाषा शांत करने का निर्देश शिक्षको को दिया गया है।
