शेखोपुरसराय प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में कोरोना संक्रमण के बीच गर्भवती के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल जरूरी है ।इसी को देखते हुए सभी आशा के बीच आयरन कैल्शियम की गोली वितरित कर उसके उपयोग पर चर्चा की गई ।पिरामल फाउण्डेशन के पप्पू कुमार राय ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच गर्भवती महिला में खून की कमी न हो ।इसके लिए सभी गर्भवती के घर आयरन एवं कैल्शियम की गोली आशा के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ।साथ ही प्रसव अस्पताल में ही कराने को कहा गया ।ताकि सुरक्षित प्रसव हो जिससे जच्चा और बच्चा सुरक्षित रह सके साथ ही उन्होंने सभी आशा से आरोग्य सेतू एप्प इंस्टाल करने की अपील की चर्चा के दौरान सभी आशा ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान मास्क का भी उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा गया । परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी,बीसीएम रंजय कुमार,प्रशांत कुमार, आशा फैसिलिटेटर अनिता कुमारी,आशा मुन्नी कुमारी,चंद्रकला कुमारी,अल्पना कुमारी सहित अन्य आशा उपस्थित थी ।
