बिहार राज्य के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड से संवाददाता दिलीप पांडेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी कि जमुई पावर ग्रीड से चलने वाली बिजली महादेव सिमरिया फिटर,रतनपुर फिटर एवं लखीसराय फिटर में जिनका बिजली बिल 1000 हजार से अधिक बकाया है उनकी बिजली काटने के आदेश दिया गया है।अगर उपभोक्ताओं को गलत बिल दिया गया है या रीडिंग सही नहीं है तो उसमे सुधार कराया जा सकता हैं।
