किशोरावस्था जिसमे बहुत से हार्मोन बदलते है इस बदलाव के कारण हम आकर्षण महसूस करने लगते है लड़के लड़कियों से और लड़कियां लड़को से दोस्ती करना चाहते है पर कई बार हमें ये लगता है की ये गलत है। मम्मी और पाप को भी ये लगता है की ऐसी दोस्ती करना ठीक नहीं। कई लोग तो ऐसा भी कहते है की लड़का और लड़की दोस्ती करते है तो उनके पढाई पर असर पड़ता है। पर क्या ऐसा होता है इस शुक्रवार कही अनकही बातें में इसी विषय पर बात करेगी,अगर आपके पास भी कोई कहानी,सवाल या उलझन है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर-09266292662.पर, और मुफ्त सुनिये कही अनकही बाते।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड से राजेश जी पूछते है की सेक्स के दौरान बीवी का पतला पानी गिरता है और लिंग खड़े रह जाता है।

झारखण्ड से श्रोता कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से पूछना चाहते है की और जब सेक्स करते है तो पानी जैसा क्यू निकलता है ?

Transcript Unavailable.

13 से 19 साल के उम्र यानि किशोरावस्था में बहुत से बदलाव आते है जैसे हमारे भावनाओ पर पड़ता है,थोड़ा सा चिड़-चिड़ापन,और गुस्सा आ जाता है कभी कभी छोटे-छोटे बातो पर खुश हो जाते है माता-पिता से ज्यादा दोस्त अच्छे लगने लगते है, जब अपने माता-पिता से दोस्ती हो जाये तो बहुत अच्छी वाली अनुभव आ जाती है और आपको बहुत ख़ुशी होगी, क्या आप अपने माता-पिता के दोस्त है,अगर नहीं तो आज से ही शुरुआत कीजिये और अपनी सारी बाते बांटे, दोस्तो कही अनकही बातें का ये एपिसोड इसी बारे में बात करता है,इस विषय पर आप क्या कहना चाहेंगे तो अभी मिस्ड कॉल दें इसे सुनने के लिए हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662 और हाँ एपिसोड के बाद एक सवाल भी पूछा जायेगा जिसका जवाब देकर कोई तीन लोग मौका पा सकते हैं लकी विजेता बनकर आकर्षक इनाम पाने का।

किशोरावस्था यानि टिनऐज उम्र का ऐसा पड़ाव जिसमे हमारे शरीर में बदलाव आना शुरू हो जाता है। इसका असर हमारे भावनाओ यानि फीलिंग्स पर भी पड़ता है। छोटी सी बात पर बड़ी ख़ुशी बेवजह गुस्सा, घर में रहना कभी-कभी लगता है पाबन्दी और मम्मी-पापा होती है अनबन। अगर आपके साथ भी हो रही है यही उलझन तो जानिए कैसे करें मम्मी-पापा से अपनी दिल की बात, कैसे निकाले समय एक दूसरे के लिए . दोस्तो इस शुक्रवार कही अनकही बातें में इस विषय पर होगी खुलकर बात . अगर आपके पास भी कोई कहानी,सवाल या उलझन है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662. और मुफ्त सुनिये कही अनकही बाते।

पियूष जी कही अनकही कार्यक्रम के माध्यम से कहते है की सेक्स करने के बाद जलन क्यू होती है ?

टिनऐज यानि किशोरावस्था में अपने शारीर और फिलिंग से जुड़े ऐसी कई सवाल होती है जिन्हें हम पूछते हुए शर्माते हैं और सोचते हैं कि आखिर इन्हें पूछे तो किससे पूछे , पैरेंट्स से तो नहीं पूछ पाते डांट या मार के डर से। कही अनकही बातें में इस शुक्रवार इस बारे में बात होगी कि पैरेंट्स बच्चों को कितना बताएं और कैसे बताएं। साथ ही बच्चों के दोस्त बनकर रहना कितना जरुरी है।दोस्तों अगर आपके पास भी कोई कहानी,सवाल या उलझन है,तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662. और मुफ्त सुनिये कही अनकही बाते।

संजीत कुमार राय मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते है की जब भी किसी के साथ सम्बन्ध बनाना चाहते है तो क्यों लिंग खड़ा नहीं होता है