टिनऐज यानि किशोरावस्था में अपने शारीर और फिलिंग से जुड़े ऐसी कई सवाल होती है जिन्हें हम पूछते हुए शर्माते हैं और सोचते हैं कि आखिर इन्हें पूछे तो किससे पूछे , पैरेंट्स से तो नहीं पूछ पाते डांट या मार के डर से। कही अनकही बातें में इस शुक्रवार इस बारे में बात होगी कि पैरेंट्स बच्चों को कितना बताएं और कैसे बताएं। साथ ही बच्चों के दोस्त बनकर रहना कितना जरुरी है।दोस्तों अगर आपके पास भी कोई कहानी,सवाल या उलझन है,तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662. और मुफ्त सुनिये कही अनकही बाते।