किशोरावस्था यानि टिनऐज उम्र का ऐसा पड़ाव जिसमे हमारे शरीर में बदलाव आना शुरू हो जाता है। इसका असर हमारे भावनाओ यानि फीलिंग्स पर भी पड़ता है। छोटी सी बात पर बड़ी ख़ुशी बेवजह गुस्सा, घर में रहना कभी-कभी लगता है पाबन्दी और मम्मी-पापा होती है अनबन। अगर आपके साथ भी हो रही है यही उलझन तो जानिए कैसे करें मम्मी-पापा से अपनी दिल की बात, कैसे निकाले समय एक दूसरे के लिए . दोस्तो इस शुक्रवार कही अनकही बातें में इस विषय पर होगी खुलकर बात . अगर आपके पास भी कोई कहानी,सवाल या उलझन है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662. और मुफ्त सुनिये कही अनकही बाते।