भारत माला परियोजना फेज वन के तहत बनने वाली एनएच 320 जैनामोड़ से गोला तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेपो मौजा के रैयतों ने सड़क निर्माण कराने गई सड़क निर्माण कंपनी को रोक दिया. रैयतों ने कहा कि जब तक जमीन का मुआवजा नही मिल जाता है तब तक पंचाट संख्या 17, 18 व 22, खाता संख्या 02, प्लॉट संख्या 356, 357 और 374 पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. जमीन का बिना मुआवजा दिए उक्त प्लॉट पर जब सड़क निर्माण कंपनी की ओर से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया तो रैयत निर्माण स्थल पर पहुंचे और कार्य में लगे मशीन को रोक दिया गया और कहा गया कि पहले मुआवजा का भुगतान करें तब फिर कार्य आरम्भ करें. बता दें कि उक्त प्लॉट रेंगटू महतो वगैरह के नाम से रैयती भूमि है. इस संबंध में रैयतों ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी को एक आवेदन देते हुए मौजा लेपो, थाना नंबर 15 अंचल पेटरवार के तहत खाता संख्या 2, प्लॉट संख्या 356, 357 और 374 का नोटिस जारी करने की मांग की है. रैयतों ने कहा है कि उक्त प्लॉट केवाला पट्टा पवन महतो, भवन महतो, फुलमनी, मो. छुट्ट मिया व मो. सरोती के नाम से दर्ज है. जिसका भूमि मुआवजा भुगतान हेतु अब तक नोटिस जारी नही किया गया है. रैयतों ने मांग किया है कि उक्त प्लॉट का मुआवजा हेतु नोटिस जारी किया जाय. मौके पर रैयत डोकेश्वर महतो, संतोष कुमार महतो, रामेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, कमलेश महतो, टिकू महतो, सहदेव महतो, जगेश्वर महतो, जीतू महतो खिरोधर महतो, सकलदेव महतो आदि मौजूद थे.