पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना एवं अरजुवा पंचायत के कई गाँवों में गत रात्रि जंगली हाथियों के  झुंड ने फसल, ड्रिप मेथड से सिंचाई के लिए किये गये मलचिंग व पाइप तोड़ फोड़ व रोन्द कर बर्बाद कर दिया. धान के बिचड़े भी कई जगहों पर रोन्द कर जंगली हाथियों ने बर्बाद कर दिया है. जंगली हाथियों के उतरने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि जंगली हाथियों के झुंड में 18 हाथी शामिल हैं. ओरदाना पंचायत के खैराजारा गांव में योगेंद्र प्रसाद महतो द्वारा आठ एकड में से तीन एकड जमीन पर किये जा रहे फसलों, मलचिंगव पाइप को तोड़- फोड़ कर बर्बाद कर दिया है. जिससे इस किसान को हजारों रूपये की क्षति का सामना करना पड़ा. इन्होंने पेटरवार वन विभाग में इसकी सूचना दिया है तथा हाथियों द्वारा की गयी क्षति का मुआवजा भुगतान करने की मांग की है. इधर अरजुवा पंचायत के चिरुवा बेडा गांव में रथलाल महतो, छोटे लाल महतो, अघनु महतो आदि किसानों के खेतों में डाले गए बिचडों को हाथियों ने रोन्द कर बर्बाद कर दिया है. बताया गया जंगली हाथियों का झुंड कोरामबे हो कर गोला क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं.