मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बुधवार को पेटर वार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत सचिवालय में शिविर लगाकर प्रखंड के सात पंचायतों के लाभुकों के बीच बतख चूजा का वितरण किया गया. ओरदाना पंचायत की मुखिया इंद्रा देवी, उलगढ़ा मुखिया अरविंद कुमार मुर्मू और विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने सात पंचायतों के 148 लाभुकों के बीच 90 और 75 प्रतिशत अनुदान पर बतख चूजा का वितरण किया. बतख चूजा का वितरण प्रखंड के ओरदाना, कोह, अरजुवा, चरगी, उलगढ़ा, सदमाकला और चांपी पंचायत के लाभुकों को अनुदान पर दिया गया. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनंत सागर ने बताया कि इस योजना के तहत एसटी और एससी के लाभुकों को 90 प्रतिशत और अन्य को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया है. एक यूनिट बतख चूजा में 15 बतख के बच्चें रहते हैं. मौके पर ओरदाना पंचायत के पूर्व मुखिया गुलाब चंद मांझी, शशि शेखर सहित लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे.