पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के जग्गू डीह में आयोजित विष्णु नारायण महायज्ञ सह  श्री राधाकृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश  यात्रा का अयोजन किया गया.  गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सभी कलश यात्रियों के कलश में नारियल का फल रखकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. यात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाओं ने माथे पर कलश रखकर जल यात्रा में शामिल हुई और पदयात्रा करते हुए मुनिया गढ़ा तक गई. जहां पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश में जल भर कर कार्यक्रम स्थल पर स्थापित किया.  पांच दिवसीय महायज्ञ के दौरान अयोध्या के अयोध्या गोल्ड मेडलिस्ट पंडित त्रिपुरारी मोहन पांडेय की ओर से प्रवचन दिया जायेगा. महायज्ञ के यज्ञाचार्य अयोध्या के पंडित कपिल जी महाराज होंगे. कलश यात्रा के दौरान दामोदर ठाकुर, गोपाल महतो, संतोष बेदिया, शिव नारायण सोरेन, अनिल कुमार साव, पंकज बेदिया, कैलाश साव, सुरेश बेदिया, बबलू ठाकुर, बबलू साव, सुनील साव, जगरनाथ सोरेन, आशीष साव, चमन प्रजापति, सुनीता देवी, अनिता देवी, किरण बेदिया सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला -पुरुष उपस्थित थे.